Edited By Vijay, Updated: 03 Jun, 2023 07:38 PM

हिमाचल प्रदेश तकनीकी शिक्षा बोर्ड की ओर से आयोजित लेटरल एंट्री एंट्रैंस टैस्ट (लीट) का परिणाम शनिवार को घोषित किया गया। इस परीक्षा परिणाम में ऊना जिले के निर्मल सिंह पुत्र अशोक कुमार ने 400 में से 203 अंक लेकर प्रथम स्थान हासिल किया।
धर्मशाला (ब्यूरो): हिमाचल प्रदेश तकनीकी शिक्षा बोर्ड की ओर से आयोजित लेटरल एंट्री एंट्रैंस टैस्ट (लीट) का परिणाम शनिवार को घोषित किया गया। इस परीक्षा परिणाम में ऊना जिले के निर्मल सिंह पुत्र अशोक कुमार ने 400 में से 203 अंक लेकर प्रथम स्थान हासिल किया। वहीं जिला कांगड़ा का आयुष गुलेरिया पुत्र कुलबीर सिंह 188 अंकों के साथ दूसरे और कुल्लू जिले के सात्विक ठाकुर पुत्र नागिन चंद ने 180 अंक लेकर तीसरा स्थान हासिल किया। तकनीकी शिक्षा बोर्ड की ओर से 28 मई को लीट का आयोजन किया गया था। यह परीक्षा कुल 400 अंकों की थी, जिसमें प्रत्येक गलत उत्तर का एक अंक काटा गया है।
हिमाचल प्रदेश तकनीकी शिक्षा बोर्ड के सचिव आरके शर्मा ने बताया कि बोर्ड की ओर से घोषित किए गए परीक्षा परिणाम को वैबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है। अभ्यर्थी अपना पंजीकरण संख्या और पासवर्ड के साथ लॉगिन कर रिजल्ट को डाऊनलोड कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि इस परीक्षा के लिए 2529 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था, जिनमें से 2232 अभ्यर्थी परीक्षा में बैठे थे।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here