Edited By Kuldeep, Updated: 10 Jun, 2024 02:59 PM
20वीं राज्य स्तरीय जूनियर वूशु प्रतियोगिता डीएवी आरडब्यू स्कूल में 8 व 9 जून को आयोजित हुई। जिला कुल्लू वूशु संघ के महासचिव लुदर चंद ने कहा कि इस प्रतियोगिता में ओपिंग के मुख्य अतिथि डा. निधि पटेल आईएएस एडीसी बिलासपुर रहे। इस प्रतियोगिता में जिला...
कुल्लू (ब्यूरो): 20वीं राज्य स्तरीय जूनियर वूशु प्रतियोगिता डीएवी आरडब्यू स्कूल में 8 व 9 जून को आयोजित हुई। जिला कुल्लू वूशु संघ के महासचिव लुदर चंद ने कहा कि इस प्रतियोगिता में ओपिंग के मुख्य अतिथि डा. निधि पटेल आईएएस एडीसी बिलासपुर रहे। इस प्रतियोगिता में जिला कुल्लू के 11 वूशु खिलाड़ियों ने भाग लिया। जिसमें अक्षित ने वूशु इंवेट में 2 स्वर्ण पदक, अर्णव शर्मा ने 2 स्वर्ण पदक, चांद ने 56 किलोग्राम भार वर्ग में स्वर्ण पदक, झाबे राम ने 65 किलो ग्राम भार वर्ग में रजत पदक और 70 किलो ग्राम भार वर्ग में लक्की ने कांस्य पदक हासिल किया। अब जिला के अक्षित अर्णव शर्मा और चांद 26 से 31 जुलाई तमिलनाडु मे होने वाली राष्ट्रीय जूनियर वूशु प्रतियोगिता में अपना हुनर दिखाएंगे। इस राज्य स्तरीय वूशु प्रतियोगिता के समापन समारोह के मुख्य अतिथि चिराग भानु सिंह जिला सैशन जज बिलासपुर ने खिलाडियों को मेडल और ट्राॅफी देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर जिला कुल्लू वूशु संघ के समस्त पदाधिकारी ने सभी बच्चों और टीम कोच को शुभकामनाएं दी।