Edited By Jyoti M, Updated: 05 Jan, 2025 04:33 PM
जिला कुल्लू की ब्रौ थाना पुलिस ने 2 लोगों को 173 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज करके छानबीन शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार बखन रोड पर काजूखड्ड के पास नाकाबंदी के दौरान पुलिस ने एक...
कुल्लू (संजीव जैन): जिला कुल्लू की ब्रौ थाना पुलिस ने 2 लोगों को 173 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज करके छानबीन शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार बखन रोड पर काजूखड्ड के पास नाकाबंदी के दौरान पुलिस ने एक बाइक को चैकिंग के लिए रोका।
चैकिंग के दौरान बाइक पर सवार 2 लोगों के कब्जे से 145 ग्राम चरस मिली। बाद में एक आरोपी ने पुलिस पूछताछ में खुलासा किया कि उसके क्वार्टर में भी चरस है। जब उसके क्वार्टर में चैकिंग की गई तो वहां पर भी 28 ग्राम चरस पाई गई। आरोपियाें की पहचान बंटी निवासी शाइच निरमंड जिला कुल्लू और संजीव निवासी डुमगा निरमंड जिला कुल्लू के रूप में हुई है। एसपी डाॅ. कार्तिकेयन गोकुल चंद्रन ने आरोपियों की गिरफ्तारी की पुष्टि की है।