Edited By Kuldeep, Updated: 05 Aug, 2024 11:16 AM
जिला में वन विभाग ने वन माफिया ने खिलाफ कड़ी कार्रवाई आरंभ कर दी है। ताज़ा घटनाक्रम में कसोल के तहत आने वाले ग्राहण में देवदार 28 स्लीपर बरामद करने का मामला सामने आया है।
कुल्लू (धनी राम): जिला में वन विभाग ने वन माफिया ने खिलाफ कड़ी कार्रवाई आरंभ कर दी है। ताज़ा घटनाक्रम में कसोल के तहत आने वाले ग्राहण में देवदार 28 स्लीपर बरामद करने का मामला सामने आया है। आरओ कसोल जोग राज शर्मा की अगुवाई में ग्राहण के समीप नाका लगा रखा था। सोमवार सुबह 4 बजे के करीब टाटा 407 एचपी 34 ई 4790 जो कि ग्राहण नाले की तरफ से आ रहा था। वन विभाग की टीम ने रुकने का इशारा किया और रुकने के बाद पूछताछ की गई। तलाशी के दौरान वाहन में देवदार के 28 हरे स्लीपर पाए गए। जिसमें किसी भी प्रकार के हैंबर मार्क नहीं लगे थे। पूछताछ करने पर चालक दस्तावेज पेश करने में असमर्थ रहा।
जिस कारण टीम ने देवदार के स्लीपर को वाहन सहित जब्त किया गया है। वहीं वाहन सवार दो लोगों को हिरासत में लिया गया है। वन विभाग की टीम में बीओ प्रवीण ठाकुर, वन रक्षक पम्मी कुमार, वन रक्षक कुलवीर, वन रक्षक दिकेश नाके पर मौजूद रहे। डीएफओ पार्वती प्रवीण ठाकुर ने कहा कि वन माफिया के खिलाफ कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। उन्होंने कहा कि बीट क्षेत्र में गश्त बढ़ा दी है। उन्होंने कहा कि वन वन माफिया ने आखिर किस जंगल में अवैध कटान किया था इसका पता लगाया जा रहा है।