पैराग्लाइडिंग का शौक रखते हैं तो पहले जान लें ये नियम, बाद में मत पछताना

Edited By Vijay, Updated: 29 Nov, 2019 04:34 PM

know these rules before paragliding

यदि आप भी पैराग्लाइडिंग का शौक रखते हैं तो ये खबर आपके लिए जरूरी है। पैराग्लाइडिंग के दौरान हो रहे हादसों के चलते पर्यटन विभाग ने नियमों को सख्त करते हुए कुछ और औपचारिकताएं भी जरूरी कर दी हैं।

मनाली: यदि आप भी पैराग्लाइडिंग का शौक रखते हैं तो ये खबर आपके लिए जरूरी है। पैराग्लाइडिंग के दौरान हो रहे हादसों के चलते पर्यटन विभाग ने नियमों को सख्त करते हुए कुछ और औपचारिकताएं भी जरूरी कर दी हैं। विभाग के अनुसार अब पैराग्लाइडर प्रशिक्षण प्रमाण पत्र दिखाने के बाद ही उड़ान भर पाएंगे। नियमों को नजरअंदाज करने वालों पर सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

पर्यटन विभाग ने प्रशिक्षण का समय भी निर्धारित किया है। इसके लिए दिसम्बर के दूसरे सप्ताह पैराग्लाइडरों को 15 दिन का प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसके बाद उड़ान का शौक रखने वालों को पर्यटन विभाग की ओर से जारी पहचान पत्र पहनकर ही उड़ान भरनी होगी। विभाग ने पैराग्लाइडिंग की समयसारणी में भी बदलाव किया है। अब पहली अक्तूबर से 31 मार्च तक सुबह 9 से शाम 5 बजे तक तथा पहली अप्रैल से 30 सितम्बर तक सुबह 9 से शाम 7 बजे तक पैराग्लाइडिंग होगी।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!