Edited By Jyoti M, Updated: 02 Oct, 2024 04:28 PM
गांधी जयंती पर, हिमाचल प्रदेश के मंडी से सांसद और अभिनेत्री कंगना रणौत ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक प्रेरणादायक पोस्ट साझा की, जिसमें उन्होंने महात्मा गांधी के विचारों के साथ-साथ पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की तस्वीर भी साझा की। कंगना...
हिमाचल डेस्क। गांधी जयंती पर, हिमाचल प्रदेश के मंडी से सांसद और अभिनेत्री कंगना रणौत ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक प्रेरणादायक पोस्ट साझा की, जिसमें उन्होंने महात्मा गांधी के विचारों के साथ-साथ पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की तस्वीर भी साझा की। कंगना ने लिखा, "देश के पिता नहीं लाल होते हैं। धन्य हैं भारत मां के ये लाल।"
कंगना ने एक वीडियो संदेश में कहा कि "स्वच्छता भी उतनी ही जरूरी है, जितनी आजादी।" उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में चल रहे स्वच्छता अभियान की प्रशंसा की और इसे गांधी जी की सोच का सशक्त विस्तार बताया।
इस बार स्वच्छता अभियान की थीम 'स्वभाव स्वच्छता व संस्कार स्वच्छता' रखी गई है। कंगना ने कहा कि यह हमारे भारत की असली संपत्ति और धरोहर है। उन्होंने यह भी कहा कि न केवल डिफेंस और इकॉनमी, बल्कि संस्कार और स्वभाव में भी भारत को सर्वश्रेष्ठ बनाना चाहिए।
उन्होंने सभी से अपील की कि हमें अपनी आने वाली पीढ़ियों के लिए एक संवेदनशील समाज का निर्माण करना चाहिए, जहां बुजुर्गों, बच्चों और महिलाओं के प्रति सम्मान हो।