Edited By Vijay, Updated: 22 Mar, 2023 09:10 PM

सिक्योरिटी एंड इंटैलिजैंस सर्विसेज (इंडिया) लिमिटेड, आरटीए झबोला, जिला बिलासपुर द्वारा पुरुष उम्मीदवारों के लिए सिक्योरिटी सुपरवाइजर और सिक्योरिटी गार्ड के 150 पद भरने के लिए उपरोजगार कार्यालय देहरा में 27 मार्च को पात्र युवाओं के साक्षात्कार लिए...
धर्मशाला (ब्यूरो): सिक्योरिटी एंड इंटैलिजैंस सर्विसेज (इंडिया) लिमिटेड, आरटीए झबोला, जिला बिलासपुर द्वारा पुरुष उम्मीदवारों के लिए सिक्योरिटी सुपरवाइजर और सिक्योरिटी गार्ड के 150 पद भरने के लिए उपरोजगार कार्यालय देहरा में 27 मार्च को पात्र युवाओं के साक्षात्कार लिए जाएंगे। साक्षात्कार सुबह साढ़ें 10 बजे से आरंभ होंगे। यह जानकारी क्षेत्रीय रोजगार अधिकारी धर्मशाला शम्मी शर्मा ने दी। उन्होंने बताया कि इन पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता 10वीं पास, कद 168 सैंटीमीटर से अधिक, वजन 55 से 95 किलोग्राम तथा आयु 21 से 37 वर्ष रखी गई है। क्षेत्रीय रोजगार अधिकारी ने बताया कि चयनित अभ्यर्थियों को कंपनी द्वारा प्रतिमाह 15500 से 18000 रुपए वेतनमान दिया जाएगा व उनका कार्यस्थल सोलन, शिमला, ऊना, बद्दी, स्पीति, परवाणू तथा चंडीगढ़ रहेगा। इच्छुक उम्मीदवार निर्धारित तिथियों को अपने मूल प्रमाण पत्रों एवं अन्य जरूरी दस्तावेजों के साथ उपरोजगार कार्यालय देहरा में साक्षात्कार में भाग ले सकते हैं। उम्मीदवारों को किसी भी प्रकार का यात्रा भत्ता देय नहीं होगा। अधिक जानकारी के लिए मोबाइल नंबर 7807222237 पर संपर्क कर सकते हैं।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here