Edited By Kuldeep, Updated: 25 Nov, 2024 04:23 PM
राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान गरनोटा में 27 नवम्बर को हैमिल्टन हाऊस बियर प्राइवेट लिमिटेड हरिद्वार के निजी उद्योग द्वारा रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा।
सिहुंता (सुभाष): राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान गरनोटा में 27 नवम्बर को हैमिल्टन हाऊस बियर प्राइवेट लिमिटेड हरिद्वार के निजी उद्योग द्वारा रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा। रोजगार मेले में 80 युवाओं को नियमित आधार पर रोजगार मिलेगा। आईटीआई गरनोटा के ट्रेनिंग एंड प्लेसमैंट ऑफिसर अभिषेक बगवान ने बताया कि कैंपस साक्षात्कार में 18 से 25 वर्ष आयु वर्ग के युवा भाग ले सकते हैं। इसके लिए इलैक्ट्रीशियन, फिटर, पलम्बर, मैकेनिक मोटर व्हीकल, वैल्डर और माइक्रो टर्नर ट्रेड में आईटीआई कोर्स वर्ष 2022, 2023 और 2024 में पास किया हो।
उन्होंने कहा कि चयनित युवाओं को उद्योग के द्वारा 15000 रुपए मासिक वेतन के साथ सबसिडी वाला भोजन, मैडीकल इंश्योरैंस, जूते और यूनिफॉर्म भी कंपनी द्वारा उपलब्ध करवाए जाएंगे। उन्होंने बताया कि यह भर्ती पूरी तरह से नियमित आधार पर है तथा अच्छा प्रदर्शन करने वाले युवकों को 1 साल के उपरांत वेतन वृद्धि के साथ पदोन्नति भी दी जाएगी। आईटीआई गरनोटा प्रधानाचार्य इंजीनियर मनीष कुमार राणा ने बताया कि इच्छुक युवक अपने संबंधित दस्तावेजों मैट्रिक मार्क्सशीट, आईटीआई मार्क्सशीट, आधार कार्ड, पैन कार्ड एवं 2 पासपोर्ट साइज फोटो के साथ सुबह 9 बजे आईटीआई गरनोटा पहुंचे।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here
हिमाचल प्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें Click Here