Edited By Vijay, Updated: 16 May, 2024 04:21 PM

भारतीय वायु सेना में ग्रुप-वाई (नॉन टैक्निकल) मैडिकल असिस्टैंट एयरमैन की भर्ती रैली के लिए पुरुष उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।
हमीरपुर (ब्यूरो): भारतीय वायु सेना में ग्रुप-वाई (नॉन टैक्निकल) मेडिकल असिस्टैंट एयरमैन की भर्ती रैली के लिए पुरुष उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। इस भर्ती के लिए वैबपोर्टल airmenselection.cdac.in पर 22 मई सुबह 11 बजे से लेकर 5 जून को रात 11 बजे तक ऑनलाइन पंजीकरण किया जा सकता है।
वायु सेना भर्ती कार्यालय अंबाला कैंट के कमान अधिकारी विंग कमांडर एसवीजी रेड्डी ने बताया कि मेडिकल असिस्टैंट एयरमैन की भर्ती रैली 3 जुलाई से 12 जुलाई तक चंडीगढ़ स्थित वायु सेना के बेस रिपेयर डिपो में आयोजित की जाएगी। इस भर्ती रैली में पंजाब, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, केंद्रीय शासित प्रदेश चंडीगढ़, जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के 12वीं पास या फार्मेसी में डिप्लोमा अथवा बीएससी डिग्रीधारक युवा भाग ले सकते हैं। फिजिक्स, कैमिस्ट्री, बायोलॉजी और अंग्रेजी के साथ बारहवीं कक्षा में कम से कम 50 प्रतिशत अंक होने चाहिए।
कमान अधिकारी ने बताया कि 2 जनवरी, 2004 से 2 जनवरी, 2008 तक जन्मे 12वीं पास अविवाहित युवा भर्ती के लिए पात्र हैं जबकि फार्मेसी में डिप्लोमा या बीएससी डिग्रीधारक अविवाहित उम्मीदवारों में 2 जनवरी, 2001 से 2 जनवरी, 2006 तक जन्मे युवा पात्र हाेंगे। फार्मेसी के वर्ग में ही 2 जनवरी, 2001 से 2 जनवरी, 2004 तक जन्मे विवाहित उम्मीदवार भी आवेदन कर सकते हैं। कमान अधिकारी ने बताया कि भर्ती से संबंधित पूर्ण जानकारी वैबसाइट पर भी उपलब्ध है।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here