सिलाई-कढ़ाई का है ज्ञान तो 12 को आएं इस आई.टी.आई.

Edited By Rajneesh Himalian, Updated: 10 Feb, 2021 11:58 AM

if you have knowledge of sewing and embroidery then come to this iti on 12th

औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान शाहपुर में 12 फरवरी को बद्दी की एक प्रतिष्ठित कंपनी महावीर स्पिनिंग मिल्स कैंपस साक्षात्कार के माध्यम से 110 युवक-युवतियों का चयन नियमित आधार पर नौकरी के लिए करेगी।

धर्मशाला (ब्यूरो): औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान शाहपुर में 12 फरवरी को बद्दी की एक प्रतिष्ठित कंपनी महावीर स्पिनिंग मिल्स कैंपस साक्षात्कार के माध्यम से 110 युवक-युवतियों का चयन नियमित आधार पर नौकरी के लिए करेगी। औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान शाहपुर के ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट ऑफिसर अभिषेक बगवान ने बताया कि यह कंपनी कैंपस साक्षात्कार के माध्यम से 18 से 30 वर्ष की आयु की कटिंग एंड स्विंग, ड्रेस मेकिंग, एंब्रॉयडरी, फैशन डिजाइन टैक्नोलॉजी और सरफेस आरनामैंट टैक्नीक्स व्यवसायों की 100 युवतियों का चयन करेगी। इसके अलावा फिटर व्यवसाय के 10 युवाओं का भी कंपनी चयन करेगी।
उन्होंने बताया कि इस कैंपस साक्षात्कार में 10वीं व 12वीं पास वे युवतियां भी भाग ले सकती हैं, जिन्हें सिलाई-कढ़ाई का ज्ञान हो। उन्होंने बताया कि इस कैंपस साक्षात्कार में वे युवतियां भी भाग ले सकती हैं, जो इस वर्ष अपने अंतिम वर्ष की परीक्षाएं दे रही हैं। उन्होंने बताया कि कैंपस साक्षात्कार वाले दिन लिखित परीक्षा के बाद अभ्यर्थियों को शॉर्टलिस्ट किया जाएगा और पर्सनल इंटरव्यू के बाद  कंपनी के अधिकारियों द्वारा अंतिम चयन किया जाएगा।
कंपनी के ट्रेनिंग हैड रूप ङ्क्षसह हर्टा ने बताया कि चयन होने पर कंपनी पहले महीने 7000 रुपए वजीफी और 1000 रुपए अटेंडेंस रिवार्ड देगी। दूसरे से पांचवें महीने तक 7500 रुपए मासिक वजीफा और 5 महीने के बाद उन्हें रेगुलर किया जाएगा। रेगुलर होने पर 10260 रुपए सी.टी.सी. मासिक सैलरी दी जाएगी। इसके अलावा कंपनी कैंटीन और हॉस्टल सुविधा भी देगी। उन्होंने बताया कि अभ्यर्थियों की ऊंचाई 5 फुट 2 इंच या इससे अधिक होनी चाहिए।
इसके अलावा अन्य सभी सुविधाएं कंपनी नियमानुसार देती रहेगी। औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान शाहपुर के प्रधानाचार्य ईं. तरुण कुमार ने बताया कि सभी अभ्यर्थियों को साक्षात्कार वाले दिन अपने साथ समस्त शैक्षणिक, तकनीकी शिक्षा प्रमाण पत्र, अनुभव प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, अपने रोजगार कार्यालय का पंजीकरण पत्र, बोनाफाइड हिमाचली प्रमाण पत्र और 2 पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ्स अपने साथ लाने होंगे।

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!