फिल्म 'Emergency' के लिए कोर्ट में लड़ूंगी और बिना किसी काट-छांट के करूंगी रिलीज: कंगना रनौत

Edited By Jyoti M, Updated: 03 Sep, 2024 01:56 PM

i will fight in court for the film emergency kangana ranaut

हाल ही में कंगना रनौत की आने वाली फिल्म 'इमरजेंसी' को लेकर काफी विवाद देखने को मिल रहा है। कंगना ने कहा कि वे अपनी फिल्म 'इमरजेंसी' के लिए कोर्ट में लड़ेंगी और इसे बिना किसी काट-छांट के रिलीज करेंगी, क्योंकि वे तथ्यों को बदलना नहीं चाहती हैं। बता...

मंडी। हाल ही में कंगना रनौत की आने वाली फिल्म 'इमरजेंसी' को लेकर काफी विवाद देखने को मिल रहा है। कंगना ने कहा कि वे अपनी फिल्म 'इमरजेंसी' के लिए कोर्ट में लड़ेंगी और इसे बिना किसी काट-छांट के रिलीज करेंगी, क्योंकि वे तथ्यों को बदलना नहीं चाहती हैं। बता दें कि यह फिल्म 6 सितंबर को रिलीज होनी थी, लेकिन इसके खिलाफ प्रदर्शन हो रहे हैं। याचिकाएं दायर की गई हैं। इन सब वजहों से फिल्म की रिलीज टाल दी गई है।

सेंसर बोर्ड ने इससे विवादित सीन हटाने का आदेश दिया है। फिल्म की रोक पर कंगना ने नाराजगी जताई। कहा, 'झाड़ के पीछे लड़का-लड़की रोमांस करते हैं, वही दकियानूसी कहानी बनाते रहें? आज हम इससे डर जाएं, कल किसी और से डरेंगे। फिर लोग हमें डराना शुरू कर देंगे। हम हर चीज से डरते रहते हैं। हम कब तक डरेंगे।

मैंने अपने पूरे स्वाभिमान से फिल्म बनाई है, इसलिए सेंसर बोर्ड कोई चीज पॉइंट आउट नहीं कर पा रहा है। उन्होंने मेरा सर्टिफिकेट रोका हुआ है, लेकिन मैंने ठान लिया है कि मैं कोर्ट में लड़कर इसे अनकट रिलीज करूंगी। मैं अचानक ये नहीं दिखा सकती कि इंदिरा गांधी अपने आप ही घर में मर गईं।'

वहशी-दरिंदे खुलेआम धमकियां देते हैं, सरकार एक्शन ले- कंगना

कंगना ने कहा, 'ये महाराष्ट्र से शुरू हुआ। लोग महिलाओं से गाली-गलौज करते हैं और इसके कोई बुरे परिणाम नहीं हैं। पंजाब से भी हर तरह की गाली-गलौज सुनने को मिल रही है। जब गाली से कुछ नहीं हुआ तो बात थप्पड़ पर आ गई, फिर लात पर आ गई, फिर जिंदा जलाने पर आ गई। आप देखिए कि जब इन्हें छूट मिलती है, तो इनके हौसले कितने बढ़ते जा रहे हैं। सरकार को इस पर एक्शन लेना चाहिए।'

Related Story

    Trending Topics

    Afghanistan

    134/10

    20.0

    India

    181/8

    20.0

    India win by 47 runs

    RR 6.70
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!