HRTC पैंशनर की चेतावनी, इस मांग को पूरा न किया तो करेंगे 'आत्मदाह'

Edited By Updated: 16 Jan, 2017 02:10 PM

hrtc pensioner warning  this demand did not complete so will self immolation

एचआरटीसी के पैंशनरों ने इस समस्या से तंग आकर आत्मदाह तक करने का मन बना लिया है।

मंडी (नितेश सैनी): एचआरटीसी के पैंशनरों ने इस समस्या से तंग आकर आत्मदाह तक करने का मन बना लिया है। दरअसल लंबे समय से पैंशन न मिलने से एचआरटीसी के पैंशनरों में खासा रोष देखने को मिल रहा है। इस बात की जानकरी एचआरटीसी पैंशनर कल्याण संगठन हिमाचल प्रदेश के अध्यक्ष राजेन्द्र पाल ने मंडी में आयोजित एक बैठक के दौरान दी। एचआरटीसी पैंशनर कल्याण संगठन हिमाचल प्रदेशाध्यक्ष ने प्रदेश की सरकार पर एचआरटीसी के पैंशनरों की अनदेखी करने का आरोप भी लगाया। उन्होंने कहा कि आज 4 महीनों की पैंशन उन्हें नहीं मिली है और सरकार लगातार उन्हें आश्वासन ही दिए जा रही है। राजेन्द्र पाल ने बताया कि कुछ पैंशनर तो ऐसी भी हैं जिन्होंने पैंशन के तनाव से आत्मदाह तक करने का मन बना लिया है।


वीरभद्र और परिवहन मंत्री को भेजेंगे अपना मांग पत्र  
पैंशनरों ने सरकार से परिवाहन विभाग की कार्य प्रणाली को जांचने का आग्रह किया है क्योंकि इनका कहना है कि जब आए दिन विभाग में नई तकनीकों और नई बसों को खरीदने के लिए पैसे हैं तो फिर एचआरटीसी के पैंशनरों को क्यों सरकार की बेरूखी का सामना करना पड़ रहा है। राजेन्द्र पाल ने जानकारी देते हुए बताया कि जनवरी महीने की 20 तारीख को प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों में एचआरटीसी के पैंशनरों के सभी संगठन मिल कर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करेंगें और जिला उपायुक्त के माध्यम से मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह और परिवहन मंत्री को अपना मांग पत्र । एचआरटीसी के पैंशनरों ने सरकार को चेतावनी दी है कि अगर समय रहते उनकी पैंशन और मैडिकल रिंबर्समेंट सम्बधी समस्याओं का निपटारा न किया गया तो इसका खामियाजा सरकार को आने वाले विधानसभा चुनावों में भुगतना पड़ेगा।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!