HRTC के स्टाफ की मनमर्जी, भडारनू पंचायत में कई महीनों से नहीं पहुंची बस

Edited By Vijay, Updated: 29 Sep, 2018 05:13 PM

hrtc bus does not reach this bhadharnu panchayat for several months

मंडी जिला के अंतर्गत आते विकास खंड करसोग की ग्राम पंचायत भडरानू में पंचायत प्रधान प्रोमिला की अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें करसोग से स्यांज वाया भडारनू बस रूट में एच.आर.टी.सी. करसोग द्वारा मनमानी करके बस न भेजने बारे प्रस्ताव रखा...

करसोग: मंडी जिला के अंतर्गत आते विकास खंड करसोग की ग्राम पंचायत भडरानू में पंचायत प्रधान प्रोमिला की अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें करसोग से स्यांज वाया भडारनू बस रूट में एच.आर.टी.सी. करसोग द्वारा मनमानी करके बस न भेजने बारे प्रस्ताव रखा गया। बैठक में कहा गया कि एच.आर.टी.सी. विभाग द्वारा स्वीकृत बस रूट करसोग स्टाफ द्वारा अपनी मर्जी से कई महीनों से रोका गया है। करसोग एच.आर.टी.सी. स्टाफ द्वारा उक्त बस वाया भडारनू कई महीनों से नहीं भेजी जा रही है, जिस कारण यहां की जनता को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

कई बार लगाई गुहार पर नहीं हुई सुनवाई
इस बारे लोग ग्राम पंचायत के माध्यम से आर.एम. व समस्त अधिकारियों को कई बार अवगत करवाया जा चुके हैं लेकिन आज तक यह बस वाया भडारनू नहीं चलाई जा रही है जबकि भडारनू से चलाई जाने वाली यह एकमात्र बस है। बैठक में सर्व सम्मति से प्रस्ताव पास कर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से आग्रह किया गया है कि वह उपरोक्त बस को वाया भडारनू चलाए जाने के आदेश दें। वहीं प्रस्ताव की प्रतिलिपि परिवहन मंत्री गोविंद ठाकुर व एस.डी.एम. करसोग को भी भेजी गई है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!