Edited By Kuldeep, Updated: 10 Jun, 2024 04:16 PM
![hpu bba group discussion personal interview process started](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2024_6image_16_15_433490531hpu-ll.jpg)
हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय (एचपीयू) द्वारा आयोजित की गई प्रवेश परीक्षा के आधार पर अब विभिन्न कोर्सिज में दाखिले के लिए आगे की प्रक्रिया शुरू हो गई है।
शिमला (अभिषेक): हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय (एचपीयू) द्वारा आयोजित की गई प्रवेश परीक्षा के आधार पर अब विभिन्न कोर्सिज में दाखिले के लिए आगे की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इसके तहत बीबीए कोर्स में प्रवेश के लिए आयोजित प्रवेश परीक्षा के आधार पर यूनिवर्सिटी कॉलेज ऑफ बिजनेस स्टडीज, एवालॉज शिमला में ग्रुप डिस्कशन व व्यक्तिगत साक्षात्कार की प्रक्रिया शुरू हुई है। सोमवार को तय शैड्यूल के अनुसार ग्रुप डिस्कशन व व्यक्तिगत साक्षात्कार की प्रक्रिया अमल में लाई गई।
बीबीए की प्रवेश परीक्षा के आधार पर जारी कट ऑफ के अनुसार ओपन वर्ग के उम्मीदवारों के लिए कट ऑफ 42 अंक, इंटरनल जनरल वर्ग के लिए 35 अंक, एससी वर्ग के लिए 30 अंक, एसटी वर्ग के लिए 22 अंक, पीडब्ल्यूडी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए कट ऑफ 25 अंक, ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवारों के लिए कट ऑफ 23 अंक, वार्ड ऑफ एचपीयू कर्मचारी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए कट ऑफ 30 अंक और सिंगल गर्ल चाइल्ड वर्क के उम्मीदवारों के लिए 27 अंक की कट ऑफ रखी है। ग्रुप डिस्कशन व व्यक्तिगत साक्षात्कार की प्रक्रिया 12 जून तक चलेगी।
पीएचडी फिजिक्स में प्रवेश के काऊंसलिंग 14 को
विश्वविद्यालय ने पीएचडी फिजिक्स में प्रवेश के काऊंसलिंग का शैड्यूल जारी कर दिया है। काऊंसलिंग 14 जून को होगी। इस संबंध मेें सूचना जारी कर दी है। इसके साथ ही पात्र उम्मीदवारों की सूची व जरूरी दिशा-निर्देश भी जारी कर दिए हैं।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here