हिमाचल: लोकसभा चुनाव में 5638422 मतदाता कर पाएंगे अपने मताधिकार का प्रयोग

Edited By Vijay, Updated: 16 Mar, 2024 09:46 PM

himachal chief electoral officer manish garg

हिमाचल के मुख्य चुनाव अधिकारी मनीष गर्ग ने शनिवार को शिमला में पत्रकार वार्ता में बताया कि प्रदेश में लोकसभा चुनाव में 56,38,422 मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे, जिसमें 65,682 सेवा अर्हता मतदाता हैं।

शिमला (भूपिन्द्र): हिमाचल के मुख्य चुनाव अधिकारी मनीष गर्ग ने शनिवार को शिमला में पत्रकार वार्ता में बताया कि प्रदेश में लोकसभा चुनाव में 56,38,422 मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे, जिसमें 65,682 सेवा अर्हता मतदाता हैं। कुल मतदाताओं में 28,79,200 पुरुष तथा 27,59,187 महिला मतदाता हैं। इनमें से 56,320 पीडब्ल्यूडी (दिव्यांग), जो कुल मतदाताओं का 1 फीसदी तथा 60,995 मतदाता 85 आयु वर्ग के ऊपर के हैं। 85 आयु वर्ग से ऊपर के तथा 40 फीसदी से अधिक वाले दिव्यांग अपने घर से ही मतदान कर सकेंगे लेकिन इसके लिए उन्हें 12डी फार्म पर तय समय सीमा के अंदर एआरओ के समक्ष आवेदन करना होगा। इसके अलावा 35 तृतीय लिंग मतदाता हैं। चुनावों के लिए राज्य में 7,990 मतदान केंद्र स्थापित किए गए हैं, जिसमें से 425 क्रिटिकल मतदान केंद्र हैं। पिछले लोकसभा चुनावों में मतदान केंद्रों की संख्या 7723 थी। हर मतदान केंद्र में 4 पोलिंग कर्मचारियों की तैनाती की जाएगी। विधानसभा उपचुनाव के लिए प्रति मतदान केंद्र में अतिरिक्त पोलिंग अधिकारी तैनात किया जाएगा। मतदान कर्मचारी जहां पर कार्यरत है, जहां पर निवास करता है या फिर उसके गृह विधानसभा क्षेत्र में ड्यूटी नहीं लगाई जाएगी। उन्होंने बताया कि सभी मतदान केंद्रों पर ईवीएम तथा वीवी पैट से मतदान किया जाएगा। इसी के साथ तत्काल प्रभाव से आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है। ऐसे में अब वित्तीय मंजूरी देने की घोषणा नहीं होगी, उद्घाटन व शिलान्यास नहीं हो पाएंगे, सार्वजनिक उपक्रमों में कोई भी नियुक्ति नहीं दी जा सकेगी। साथ ही सरकारी मशीनरी का प्रयोग नहीं कर पाएंगे।

1,38,918 युवा पहली बार डालेंगे वोट
हिमाचल प्रदेश में 1,38,918 युवा पहली बार मतदान करेंगे। यह युवा 18 से 19 वर्ष के आयु वर्ग के हैं। इनमें 75,001 पुरुष तथा 63,916 महिला मतदाता हैं। साथ ही 1 मतदाता तृतीय लिंग के हैं, जो कुल मतदाता का 2.50 फीसदी हैं। इसके अलावा 20 से 29 आयु वर्ग के 10,40,756 मतदाता हैं। नामांकन के 10 दिन पहले तक वोट बनाने का कार्य जारी रहेगा।

1 अप्रैल को 18 वर्ष पूरा करने वाले भी कर सकेंगे मतदान
हिमाचल में लोकसभा चुनाव में 1 अप्रैल को 18 वर्ष पूरा करने वाले युवा भी मतदान कर सकेंगे। ऐसे 8,654 युवाओं ने वोटर लिस्ट में नाम दर्ज करने के लिए आवेदन किया है, जो 1 अप्रैल को 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर रहे हैं। इन सभी के भी वोट बनाए जाएंगे।

हिमाचल में लोकसभा निर्वाचन कार्यक्रम

  • अधिसूचना जारी करने की तारीख 7 मई
  • नाम दाखिल करने की अंतिम तारीख 14 मई
  • नामांकन पत्रों की छंटनी 15 मई
  • नाम वापस लेने की अंतिम तारीख 17 मई
  • मतदान की तारीख 1 जून
  • मतणना की तारीख 4 जून
  • चुनाव प्रक्रिया की समाप्ति 6 जून

मतदान के लिए इन पहचान पत्रों का किया जा सकेगा प्रयोग
मतदान के लिए 13 तरह के वैकल्पिक फोटो पहचान दस्तावेजों का प्रयोग किया जा सकता है। इसमें मतदाता पहचान पत्र के अलावा आधार कार्ड, पैन कार्ड, विशिष्ट दिव्यांगता पहचान पत्र, सेवा पहचान पत्र, बैंकों व डाकघर की फोटोयुक्त पासबुक, स्वास्थ्य बीमा स्मार्ट कार्ड, ड्राइविंग लाइसैंस, पासपोर्ट, महारजिस्ट्रार द्वारा जारी किया गया स्मार्ट कार्ड, पैंशन दस्तावेज, संसद, विधानसभा व विधान परिषदों द्वारा जारी पहचान पत्र तथा मनरेगा जॉब कार्ड शामिल हैं।

टाशीगंग सबसे ऊंचा मतदान केंद्र
हिमाचल प्रदेश में 10,000 फुट से अधिक ऊंचाई पर स्थित 4 मतदान केंद्र हैं। इनमें से जिला लाहौल-स्पीति में टाशीगंग समुद्र तल से सबसे अधिक ऊंचाई पर स्थित मतदान केंद्र है। यह 15,256 फुट ऊंचाई पर स्थित है। यहां पर चुनाव को उत्सव की तरह मनाया जाएगा। इसके अलावा 12,010 फुट की ऊंचाई पर लाहौल-स्पीति का नाको, 11,302 फुट पर भरमौर के चस्क भटौरी तथा 10,000 फुट पर मनाली का काथी मतदान केंद्र है।

13 किलोमीटर पैदल चलकर पहुंचना पड़ता है मतदान केंद्र पर
प्रदेश में 2 मतदान केंद्र ऐसे हैं जहां पर 13 किलोमीटर पैदल चलकर पोलिंग पार्टियों को पहुंचना पड़ता है। इसमें भरमौर का ऐहलमी तथा भटियात का चक्की पोलिंग स्टेशन है। ऐहलमी पोलिंग स्टोशन में 183 मतदाता तथा चक्की पोलिंग स्टेशन में 135 मतदाता हैं।

मनोला में सबसे अधिक व का में सबसे कम मतदाता
हिमाचल प्रदेश में डल्हौली विधानसभा क्षेत्र के मनोला-1 में सबसे अधिक मतदाता हैं। यहां पर 1410 मतदाता पंजीकृत हैं। इसके अलावा सबसे कम 16 मतदाता किन्नौर के का मतदान केंद्र में हैं। शिमला के समरहिल मतदान केंद्र में मात्र 34 मतदाता हैं। इसके अलावा फतेहपुर का सथ कुठेड़ा ऐसा मतदान केंद्र है, जो पौंग बांध में टापू पर स्थित है। यहां पर नाव के माध्यम से 5.5 किलोमीटर की दूरी तय कर पहुंचा जा सकता है। बैजनाथ का भड़ा भंगाल ऐसा मतदान केंद्र है जहां पर मतदान कर्मियों को हैलीकॉप्टर के माध्यम से पहुंचाया जाता है।

29 मतदान केंद्र दिव्यांगों द्वारा किए जाएंगे संचालित
हिमाचल प्रदेश में चुनावों में केवल दिव्यांगजन मतदान कर्मियों द्वारा 29 मतदान केंद्र संचालित किए जाएंगे। इसी तरह केवल महिलाओं द्वारा 150 तथा केवल युवा मतदान कर्मियों द्वारा 54 मतदान केंद्र संचालित किए जाएंगे। राज्य में 133 आदर्श मतदान केंद्र बनाए गए हैं।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

Related Story

    Trending Topics

    Afghanistan

    134/10

    20.0

    India

    181/8

    20.0

    India win by 47 runs

    RR 6.70
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!