पहाड़ी से चट्टानें गिरने के बाद भी इस मंदिर में उमड़ रहा भक्तों का सैलाब

Edited By Punjab Kesari, Updated: 02 Aug, 2017 02:15 PM

hill from falling rocks after as well in this temple widespread devotees

मनाली-चंडीगढ़ नेशनल हाईवे-21 पर बना हणोगी माता का मंदिर श्रद्धालुओं की आस्था का मुख्य केंद्र है।

कुल्लू/मंडी: मनाली-चंडीगढ़ नेशनल हाईवे-21 पर बना हणोगी माता का मंदिर श्रद्धालुओं की आस्था का मुख्य केंद्र है। इस मंदिर के पास पहाड़ी से चट्टानें गिरने के बाद यहां पर किसी के भी वाहनों के रुकने पर आंशिक रोक लगा दी गई है, लेकिन फिर भी लोग नियम को दरकिनार करके मंदिर में दर्शनों के लिए पहुंच रहे हैं। यहां खतरा जरूर पसर रहा है लेकिन खतरे पर आस्था भारी है। मनाली जाने वाले स्थानीय लोगों के अलावा पर्यटकों की गाड़ियां मंदिर के बाहर रुकती हैं। भक्त यहां माता के दर्शन करने के बाद ही अगली यात्रा शुरू करते हैं। 
PunjabKesari

16 जुलाई को मंदिर पर गिरी थी चट्टानें
उल्लेखनीय है कि 16 जुलाई को मंदिर के पास वाली पहाड़ी से बड़ी-बड़ी चट्टानें यहां गिरी थी। इस कारण मंदिर को भी नुकसान हुआ था। अब भी पहाड़ी से पत्थरों के गिरने का खतरा बना हुआ है। यही कारण है कि अब मंदिर के पास वाहनों के ज्यादा देर तक रुकने पर रोक लगा दी गई है। वाहन मंदिर से कुछ दूर खड़ा करने को कहा जा रहा है और इसके लिए एक सुरक्षाकर्मी को तैनात किया गया है, लेकिन लोग खतरों को दरकिनार करके यहां दर्शनों के लिए अभी भी रुक रहे हैं। मंदिर के पुजारी के अनुसार लोगों की आस्था में कोई कमी नहीं आई है।  
PunjabKesari

चट्टानों को स्पोर्ट के लिए प्रशासन कर रहा मंथन
प्रशासन पहाड़ी से गिरती चट्टानों को रोकने के लिए यहां पर नेट और गाडरें लगाने की सोच रहा है। एसडीएम सदर पूजा चौहान ने बताया कि मंदिर के पास पब्लिक एड्रेस सिस्टम को इंस्टॉल कर दिया गया है और लोगों को यहां ज्यादा देर न रुकने की चेतावनी जारी की जा रही है। इतना ही नहीं यहां मशीनरी भी लगा दी गई है और जल्द ही यहां पर एक डिजास्टर रूम भी स्थापित कर दिया जाएगा, जिसमें आपदा से निपटने के लिए जरूरी सामान को रखा जाएगा। 
PunjabKesari

यहां बरसात में अकसर दरकती हैं चट्टानें
एनएच-21 पर मंडी से लेकर औट तक आपदा प्रभावित इलाका है। यह मंदिर भी इसी के बीच में स्थित है। यहां पर आए दिन पहाड़ी से भूसख्लन होने की घटनाएं सामने आती रहती हैं। 
PunjabKesari

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!