यहां 15 दिनों से पानी को तरसे लोग, SDM को ज्ञापन सौंप दी ये चेतावनी

Edited By Punjab Kesari, Updated: 23 Nov, 2017 10:36 PM

here people crave for water from 15 days memor handed over to sdm

इंदौरा विधानसभा के गांव गदराणा, लारथ व सरड़ियाल के लोगों को पिछले लगभग 15 दिनों से पेयजल समस्या का सामना करना पड़ रहा है।

इंदौरा (अजीज खादिम): इंदौरा विधानसभा के गांव गदराणा, लारथ व सरड़ियाल के लोगों को पिछले लगभग 15 दिनों से पेयजल समस्या का सामना करना पड़ रहा है। लोगों ने बताया कि बार-बार विभाग को सूचित किया गया लेकिन विभाग के कान पर जूं तक नहीं रेंगी। लोगों के अनुसार समलेट स्थित पेयजल योजना खराब होने से भारी दिक्कत हो रही है और पेयजल आपूर्ति न होने से निजी तौर पर पानी के टैंक लाकर लोग अपने खर्च पर पानी का प्रबंध कर रहे हैं। 

...तो मजबूरी में होगा धरना-प्रदर्शन 
समस्या से तंग आकर खंड विकास समिति के सदस्य रजिंद्र पठानिया के नेतृत्व में पूर्व प्रधान रजिंद्र सिंह, पूर्व बी.डी.सी. सदस्य गगन सिंह, पूर्व उपप्रधान विवेक, रण सिंह, दलजीत सिंह, हंसराज, मिलखी राम व राकेश कुमार ने वीरवार शाम को एस.डी.एम. इंदौरा अंकुश शर्मा को ज्ञापन सौंप कर ये चेतावनी दी कि यदि शीघ्र उक्त समस्या हल नहीं हुई तो लोग धरना-प्रदर्शन करने के लिए विवश होंगे, जिसकी जिम्मेदारी विभाग की होगी। 

शनिवार तक होगा समस्या का समाधान
वहीं एस.डी.एम. इंदौरा ने बताया कि पेयजल विभाग उपमंडल फतेहपुर के एस.डी.ओ. से फोन पर बात की है, उन्होंने बताया कि शनिवार तक समस्या का समाधान हो जाएगा।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!