भारी बारिश व ओलावृष्टि ने बरपाया कहर, किसानों की 75% फसलें हुई तबाह

Edited By Ekta, Updated: 14 May, 2018 03:11 PM

heavy rain and hail storm barren havoc

राजगढ़ में हुई भारी बारिश व ओलावृष्टि ने फसलों पर कहर बरपाया है। फलदार पौधों के साथ-साथ टमाटर, शिमला मिर्च, फूल गोभी, बंदगोभी को भारी नुकसान हुआ है। इतना ही नहीं यहां बारिश के चलते लहसुन की खुदाई रुकी। लहसुन उत्पादकों पर पड़ी दोहरी मार के चलके पहले...

राजगढ़ (गोपाल): राजगढ़ में हुई भारी बारिश व ओलावृष्टि ने फसलों पर कहर बरपाया है। फलदार पौधों के साथ-साथ टमाटर, शिमला मिर्च, फूल गोभी, बंदगोभी को भारी नुकसान हुआ है। इतना ही नहीं यहां बारिश के चलते लहसुन की खुदाई रुकी। लहसुन उत्पादकों पर पड़ी दोहरी मार के चलके पहले अच्छे दाम नहीं मिल रहे और ऊपर से बारिश ने मुश्किलें बढ़ा दी है। पूरे क्षेत्र में इस समय फसल पक कर तैयार है। भारी ओलावृष्टि के कारण जिन पंचायतों के किसानों व बागवानों को सबसे अधिक नुकसान हुआ है, उसमें दाहन, भाणत, भूईरा, नेहरपाब, डिम्बर, ठौड निवाड आदि शामिल है। इस ओलावृष्टि के कारण जहां एक ओर आडू, पलम, खुमानी की फसलें तबाह हो गई।
PunjabKesari

इस बार मौसम ने उनकी सारी मेहनत पर पानी फेर दिया है। टमाटर की कीमत इस बार लगभग 2 रुपए प्रति सैकड़ा थी। इसी प्रकार शिमला मिर्च की पौध का रेट भी चार सौ रुपए प्रति सैकड़ा था। अब फसल तैयार होने को थी मगर मौसम की इस मार ने उनका सब कुछ तबाह कर दिया। इसी प्रकार पलम व खुमानी की फसल भी पक कर तैयार थी जौ ओलावृष्टि के कारण तबाह हो गई। आफिस कानूनगो रणवीर सिंह के अनुसार क्षेत्र में इस ओलावृष्टि से लगभग 75% फसलें तबाह हो गई हैं, जिसकी रिर्पोट सरकार को भेज दी गई है। 
PunjabKesari


 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!