सुलह में बरपा आसमानी बिजली का कहर, कई घरों के बिजली उपकरण जले

Edited By Vijay, Updated: 15 Jul, 2018 06:23 PM

havoc of sky power in sulah electric equipment burn of many houses

पालमपुर उपमंडल के अंतर्गत शनिवार रात सुलह में आसमानी बिजली गिरने से 3 घरों की बिजली वायरिंग पूरी तरह से जलकर राख हो गई। वहीं तीनों घरों में रखे बिजली के सारे उपकरण भी जल गए।

सुलह: पालमपुर उपमंडल के अंतर्गत शनिवार रात सुलह में आसमानी बिजली गिरने से 3 घरों की बिजली वायरिंग पूरी तरह से जलकर राख हो गई। वहीं तीनों घरों में रखे बिजली के सारे उपकरण भी जल गए। घटना में क्षेत्र के आसपास के कई घरों में टीवी व फ्रिज भी जल गए। जानकारी के अनुसार शनिवार देर रात हुई तेज बारिश के दौरान तेज गडग़ड़ाहट से सुलह के अंतर्गत मझाकड़ा में बिहारी लाल, अश्वनी कुमार, अनिल कुमार तथा पुरुषोत्तम चंद के घर की बिजली की वायरिंग पूरी तरह जलकर राख हो गई। इससे बिजली के उपकरण पंखों सहित 3 टीवी व फ्रिज भी जल गए। साथ ही गांव में करीब 8 टीवी तथा 6 फ्रिज भी आसमानी बिजली से जल गए। रविवार सुबह तीनों पीड़ित परिवारों के घरों का स्थानीय पटवारी व इलाके के उपप्रधान रमेश ने दौरा कर स्थिति का जायजा लिया व रिपोर्ट तैयार की।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!