ऋचा वर्मा की जगह हरिकेश मीणा ने संभाला हमीरपुर DC का कार्यभार

Edited By Ekta, Updated: 04 Jun, 2019 01:49 PM

harikesh meena takes over charge of hamirpur dc

हरिकेश मीणा ने मंगलवार को हमीरपुर के उपायुक्त का कार्यभार संभाल लिया है। हरिकेश मीणा 2012 बैच के आईएएस अधिकारी हैं। इससे पहले डीसी चंबा में बेहतर सेवाएं दे चुके हैं। वह हिमाचल सरकार में सिंचाई एवं जनस्वास्थ्य और लोक निर्माण विभाग के विशेष सचिव के पद...

हमीरपुर (राकेश पाल सोहारू): हरिकेश मीणा ने मंगलवार को हमीरपुर के उपायुक्त का कार्यभार संभाल लिया है। हरिकेश मीणा 2012 बैच के आईएएस अधिकारी हैं। इससे पहले डीसी चंबा में बेहतर सेवाएं दे चुके हैं। वह हिमाचल सरकार में सिंचाई एवं जनस्वास्थ्य और लोक निर्माण विभाग के विशेष सचिव के पद पर अपनी सेवाएं दे चुके हैं। डीसी हमीरपुर हरिकेश मीणा का मेन फोकस सरकार की योजनाओं को लागू करना रहेगा। 
PunjabKesari

उन्होंने कहा कि शहर का सौंदर्यकरण कर अतिक्रमणकारियों से मुक्त करना उनकी प्राथमिकता रहेगी। सड़क, स्वास्थ्य शिक्षा के अलावा खेल के क्षेत्र में जिला का विकास करना उनका मुख्य ध्येय है। उल्लेखनीय है कि चुनाव आचार सहिंता हटने के बाद प्रशासनिक फेरबदल में हमीरपुर की डीसी ऋचा वर्मा को उपायुक्त कुल्लू तब्दील कर दिया गया है। उनकी जगह उपायुक्त चंबा हरिकेश मीणा को हमीरपुर ट्रांसफर किया गया जिन्होंने आज अपना पदभार संभाल लिया।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!