Edited By Kuldeep, Updated: 01 Nov, 2024 01:31 PM
डाॅ. राधा कृष्णन मेडिकल कालेज के नजदीक दुकान चलाने वाले एक युवक की नशे की ओवरडोज लेने के कारण मौत होने का समाचार प्रकाश में है। पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया है।
हमीरपुर (अजय): डाॅ. राधा कृष्णन मेडिकल कालेज के नजदीक दुकान चलाने वाले एक युवक की नशे की ओवरडोज लेने के कारण मौत होने का समाचार प्रकाश में है। पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया है। हालांकि यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि युवक ने कौन से नशे का सेवन किया था। इसका पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद खुलासा हो सकेगा। जानकारी के मुताबिक दिवाली की शाम को स्थानीय मेडिकल कालेज के नजदीक दुकानदार युवक ने किसी नशे का अत्यधिक सेवन कर लिया, जिस कारण वह अचेत हो गया। इसके उपरांत उसे उपचार के लिए मैडीकल कालेज के एमरजैंसी यूनिट में ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई।
मृतक का नाम राहुल बताया जा रहा है। बताया जा रहा है मृतक राहुल ने दिन के समय अस्पताल में अपने पिता का डायलिसिस भी करवाया था। इसके बारे में एसपी भगत सिंह ठाकुर ने पुष्टि करते बताया कि युवक की मौत की घटना की जानकारी मिली है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर उसे परिजनों के हवाले किया है। रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा कि किस वजह से उसकी मौत हुई है। पुलिस जांच में जुटी है।