Edited By Jyoti M, Updated: 12 Mar, 2025 09:38 AM

जिला उप-रोजगार कार्यालय बड़सर में 12 मार्च को सुबह साढे दस बजे से मिनी रोजगार मेला आयोजित किया जाएगा। जिला रोजगार अधिकारी ने बताया कि शिवम इंस्टीट्यूट फॉर वोकेशनल ट्रेनिंग (एसआईवीटी) घुमारवीं में सीनियर आईटी फैकल्टी के दो पदों और जूनियर फैकल्टी के एक...
हमीरपुर। जिला उप-रोजगार कार्यालय बड़सर में 12 मार्च को सुबह साढे दस बजे से मिनी रोजगार मेला आयोजित किया जाएगा। जिला रोजगार अधिकारी ने बताया कि शिवम इंस्टीट्यूट फॉर वोकेशनल ट्रेनिंग (एसआईवीटी) घुमारवीं में सीनियर आईटी फैकल्टी के दो पदों और जूनियर फैकल्टी के एक पद को भरने के लिए भी साक्षात्कार लिए जाएंगे।
इन पदों के लिए अभ्यर्थी एमसीए, एमएससी सीएस-एमएससी आईटी, बीसीए, बीएससी-आईटी, पीजीडीसीए और बीकाम विद टैली में से कोई भी डिग्री या डिप्लोमाधारक होना चाहिए तथा उसकी आयु 18 से 32 वर्ष के बीच हो।
जिला रोजगार अधिकारी ने बताया कि आवेदकों को 13,800 रुपए मासिक वेतन दिया जाएगा अगर कोई युवा उपरोक्त योग्यताएं रखता है और उसका नाम किसी भी रोजगार कार्यालय में पंजीकृत है तो वह अपने मूल प्रमाण पत्रों तथा हिमाचली प्रमाण पत्र के साथ साक्षात्कार में भाग ले सकता है।