Edited By Jyoti M, Updated: 10 Oct, 2024 04:01 PM
औद्योगिक क्षेत्र कालाअंब की प्रसिद्ध कंपनी ब्ल्यू स्टार लिमिटेड 14 अक्तूबर को उपरोजगार कार्यालय नादौन में ऑप्रेटर वर्कर्स के 100 पदों के लिए साक्षात्कार लेगी। जिला रोजगार अधिकारी सुरेंद्र शर्मा ने बताया कि....
हिमाचल डेस्क। औद्योगिक क्षेत्र कालाअंब की प्रसिद्ध कंपनी ब्ल्यू स्टार लिमिटेड 14 अक्तूबर को उपरोजगार कार्यालय नादौन में ऑप्रेटर वर्कर्स के 100 पदों के लिए साक्षात्कार लेगी। जिला रोजगार अधिकारी सुरेंद्र शर्मा ने बताया कि इन पदों के लिए इलेक्ट्रिशियन, फीटर, आरएसी, वैल्डर, मशीनिस्ट, प्लंबर, टर्नर, पंप ऑपरेटर, इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन ट्रेड में आईटीआई डिप्लोमाधारक महिला एवं पुरुष उम्मीदवार पात्र हैं।
अभ्यर्थी की आयु 18 से 25 वर्ष के बीच होनी चाहिए। चयनित उम्मीदवारों को कंपनी द्वारा निर्धारित सीटीसी मासिक वेतन एवं अप्रैंटिसशिप दिया जाएगा। जिला रोजगार अधिकारी ने बताया कि अगर कोई युवा उपरोक्त योग्यता रखता है और उसका नाम किसी भी रोजगार कार्यालय में पंजीकृत है तो वह अपने मूल प्रमाण पत्रों तथा हिमाचली प्रमाण पत्र के साथ साक्षात्कार में भाग ले सकता है।
भर्ती के संबंध में अधिक जानकारी के लिए जिला रोजगार कार्यालय के दूरभाष नंबर पर भी संपर्क किया जा सकता है। इच्छुक उम्मीदवार वैब पोर्टल ईईएमआईएस.एचपी.एनआईसी.इन पर अपनी लॉगइन आईडी बनाकर ऑप्रेटर वर्कर्स के पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन भी कर सकते हैं।
हिमाचल प्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें click here