Edited By Kuldeep, Updated: 12 Sep, 2022 04:49 PM

होटल प्रबंधन संस्थान हमीरपुर के प्रशासनिक एवं लेखा अधिकारी पीयूष ठाकुर ने जानकारी दी कि संस्थान में शैक्षणिक सत्र 2022-23 में प्रवेश के लिए काऊंसलिंग प्रक्रिया पूर्ण हो चुकी है।
हमीरपुर: होटल प्रबंधन संस्थान हमीरपुर के प्रशासनिक एवं लेखा अधिकारी पीयूष ठाकुर ने जानकारी दी कि संस्थान में शैक्षणिक सत्र 2022-23 में प्रवेश के लिए काऊंसलिंग प्रक्रिया पूर्ण हो चुकी है। संस्थान में काऊंसलिंग प्रक्रिया के उपरान्त 3 वर्षीय बी.एससी. एच एंड एच.ए .और डेढ़ वर्षीय खाद्य एवं पेय सेवाओं में डिप्लोमा की रिक्त सीटों को भरने के लिए इच्छुक अभ्यर्थियों से आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। होटल प्रबंधन के क्षेत्र में रुचि रखने वाले युवाओं के लिए उपरोक्त कोर्सों में बिना प्रवेश परीक्षा के सीधे प्रवेश का यह एक सुनहरा अवसर है। प्रवेश के लिए संस्थान में 15 सितम्बर से पहले पीयूष ठाकुर प्रशासनिक एवं लेखा अधिकारी से संपर्क कर सकते हैं।