Edited By Kuldeep, Updated: 03 Nov, 2024 04:40 PM
पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं सांसद अनुराग सिंह ठाकुर ने रविवार को समीरपुर स्थित आवास पर स्थानीय जनता से भेंट की व अपनी कुलदेवी माता अवाहदेवी की पूजा-अर्चना कर सर्वकल्याण की कामना की।
हमीरपुर (राजीव): पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं सांसद अनुराग सिंह ठाकुर ने रविवार को समीरपुर स्थित आवास पर स्थानीय जनता से भेंट की व अपनी कुलदेवी माता अवाहदेवी की पूजा-अर्चना कर सर्वकल्याण की कामना की। इस अवसर पर अनुराग सिंह ठाकुर ने प्रदेश की कांग्रेस सरकार को घेरते हुए कहा कि हिमाचल में कांग्रेस सरकार खस्ताहाल हो चुकी है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने प्रदेश को केंद्र की योजनाओं के भरोसे छोड़ दिया है। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश आज कांग्रेस सरकार के कुप्रबंधन व नाकामी से अव्यवस्था व अनिश्चितता की ओर है। आज हिमाचल प्रदेश की हालत यह है कि केंद्र की परियोजनाओं के पैसे न मिलें तो विकास कार्य ठप्प हैं।
उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की ओर से प्रधानमंत्री आवास योजना हो, ग्रामीण सड़क योजना हो, सी.आर.आई.एफ. फंड से सड़क निर्माण हो और पेयजल जैसी तमाम योजनाएं जो धरातल पर उतर रही हैं तो प्रदेश का विकास हो रहा है, वरना राज्य सरकार न तो कोई नया प्रोजैक्ट ला पा रही है और न ही पुराना कुछ रिपेयर करा पा रही है। प्रदेश में बाकी विधानसभा क्षेत्र तो दूर की बात है, मुख्यमंत्री के अपने गृह विधानसभा क्षेत्र में सड़कों की हालत खस्ता है।
अनुराग सिंह ठाकुर ने कहा कि यह सरकार न जनभावनाओं पर और न ही अपने वायदों पर खरी उतर पाई है। और तो और कांग्रेस सरकार की कार्यप्रणाली से आज हिमाचल में चारों ओर जग हंसाई हो रही है। हिमाचल में कांग्रेस की वसूली सरकार द्वारा शौचालय पर टैक्स लगाना इनकी अपरिपक्वता को दिखाता है और साथ ही यह भी जाहिर होता है कि कांग्रेस के नेता धरातल से कितना कट चुके हैं। कांग्रेस के राज में हिमाचल देश का इकलौता राज्य बन गया, जहां शौचालय की सीट पर भी टैक्स लग गया। एक तरफ मोदी जी ने देश भर में 12 करोड़ शौचालय बनवा दिए तो वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस सरकार शौचालय पर टैक्स लगा कर कमाई करने में जुटी है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्वच्छता को जनांदोलन बना रहे हैं और यहां कांग्रेस लोगों से शौचालय के लिए कर वसूल रही है। कांग्रेस मोदी विरोध में स्वच्छता विरोधी भी बन गई है। कांग्रेस ने न तो लोगों के कल्याण के लिए काम किया है और न ही करेगी। उसे केवल सत्ता हासिल करने और उसका आनंद लेने तथा गांधी परिवार को बढ़ावा देने की चिंता है, क्योंकि यही उनका कोर एजैंडा है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार के निठल्लेपन के ठीक विपरीत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सदैव हिमाचल को प्राथमिकता देते हुए इसे अपना दूसरा घर मानते हुए आपदा के समय उन्होंने स्वयं मुख्यमंत्री से बात कर स्थिति का जायजा लिया और सभी जरूरी मदद सुनिश्चित कराई।