JNU मामले में बोली रजनी पाटिल, कहा-शिक्षा के मंदिर में किसके इशारे पर हुई गुंडागर्दी

Edited By kirti, Updated: 06 Jan, 2020 01:23 PM

government should interrogate anti social elements in jnu case

हिमाचल कांग्रेस की प्रभारी रजनी पाटिल ने कहा है कि जेएनयू में गुंडागर्दी का खुला नाच होना निंदनीय है। सरकार इस मामले में स्पष्ट करे कि वो असामाजिक तत्व कौन है और किसके इशारे पर बेखौफ होकर ऐसी हिंसा का नंगा नाच खेला गया। जारी प्रेस विज्ञप्ति में...

 

शिमला : हिमाचल कांग्रेस की प्रभारी रजनी पाटिल ने कहा है कि जेएनयू में गुंडागर्दी का खुला नाच होना निंदनीय है। सरकार इस मामले में स्पष्ट करे कि वो असामाजिक तत्व कौन है और किसके इशारे पर बेखौफ होकर ऐसी हिंसा का नंगा नाच खेला गया। जारी प्रेस विज्ञप्ति में उन्होंने कहा कि देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह नागरिकता कानून और एनआरसी जैसे मामलों को इसलिए हवा दे रहे हैं ताकि आम जनता का ध्यान महंगाई और बेरोजगारी से हटाया जा सके। उन्होंने कहा कि वर्तमान में हिंदुस्तान की अर्थव्यवस्था बुरी तरह से मंदी की चपेट में आ चुकी है। केंद्र सरकार के पास हिंदुस्तान के नौजवानों को रोजगार देने के नाम पर कोई विजन नहीं है।

सिर्फ और सिर्फ देश को धार्मिक कट्टरवादिता में उलझाकर भाजपा सत्ता में बने रहने के अपने इकलौते मकसद को पूरा कर रही है। भाजपा को इस देश के आम लोगों की जरूरतों से कोई सरोकार नहीं है।देश की गरीब जनता को आर्थिक आत्मनिर्भरता की ओर ले जाने के बजाय केंद्र सरकार में बैठी भाजपा आए दिन कोई न कोई इस तरह का शिगूफा छोड़ती रहती है जिससे कि देश के लोगों को उनकी बुनियादी जरूरतों और उनकी दिक्कतों का समाधान कराने के लिए केंद्र सरकार की ओर ध्यान नहीं जाए और लोग सिर्फ और सिर्फ धर्म की राजनीति में फंसे रहे।उन्होंने कहा कि अर्थव्यवस्था की कमजोरी के चलते इस देश में अब तक लाखों के हिसाब से नौकरियां छिनी जा चुकी हैं।

निजी क्षेत्र में कई कंपनियां लगातार बढ़ते हुए घाटे के चलते अपना कारोबार समेट रही हैं केंद्र सरकार सरकारी उपक्रम की तमाम कंपनियों को बेच रही है जिससे कि आने वाले दिनों में हालात और बिगड़ने की संभावनाएं बढ़ गई हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब भी महंगाई और बेरोजगारी के मुद्दों पर आम लोगों को सवालों के आगे घिरने लगते हैं तो वे पाकिस्तान को सामने लाकर खड़ा कर देते हैं ताकि लोगों पाकिस्तान के नाम पर भावनात्मक करके देश की ज्वलंत समस्याओं से भटकाया जा सके। उन्होंने कहा कि कि मौजूदा केंद्र सरकार के कार्यकाल में इस देश में आम आदमी से लेकर मीडिया कर्मी, साहित्यकार व फिल्म कर्मियों और शायरों तक की जुबान सिलने के प्रयास लगातार जारी हैं। देश में अब लोकतंत्र की आत्मा घुटन महसूस कर रही है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!