स्पार्किंग से लगी आग, किसानों की मेहनत पर फिरा पानी,बड़ा हादसा टला

Edited By Updated: 29 Apr, 2017 08:32 PM

gangath  sparking  fire  damage

विस क्षेत्र इंदौरा के अंतर्गत भलाख पंचायत के गांव बासा-गुढिय़ाला में गेहूं के खेत में आग लगने से करीब 20 कनाल भूमि में लगी गेहूं की फसल जलकर राख हो गई।

गंगथ : विस क्षेत्र इंदौरा के अंतर्गत भलाख पंचायत के गांव बासा-गुढिय़ाला में गेहूं के खेत में आग लगने से करीब 20 कनाल भूमि में लगी गेहूं की फसल जलकर राख हो गई। गनीमत यह रही कि जैसे ही गेहूं के खेतों में आग लगी तो बासा-गुढिय़ाला व लौकवां के लोगों ने आग बुझाने के लिए पेड़ों की टहनियां व पानी की बाल्टियां लेकर आग बुझाने में जुट गए। एक ग्रामीण रणजोध सिंह द्वारा सूचनानुसार अग्निशमन विभाग की गाड़ी भी मौके पर पहुंच गई मगर तब तक आग पर काबू पा लिया गया था और बाकी की सैंकड़ों कनाल गेहूं की फसल और घरों को आग की चपेट में आने से बचा लिया गया। गेहूं में आग लगने का कारण बताते हुए ग्रामीणों ने बताया कि जहां से आग लगी थी, वहां बिजली का एक डबल खम्भा है, जिसके जंपरों में अक्सर स्पार्किंग होती रहती है, उसी स्पार्किंग के कारण ही यह अग्निकांड हुआ है। 

PunjabKesari

महिलाओं ने भी आग बुझाने में अहम भूमिका निभाई
भलाख पंचायत प्रधान संजीवन सिंह, पूर्व बी.डी.सी. एवं अटाहड़ा पंचायत प्रधान लाल सिंह, उपप्रधान केवल सिंह डढवाल, वाइस चेयरमैन भुवनेश कुमार, पूर्व प्रधान रघुनाथ सिंह, रणजोध सिंह व जीवन चौधरी सहित कई लोगों व महिलाओं ने आग बुझाने में भूमिका निभाई। नुक्सान का जायजा लेने गंगथ उपतहसील के नायब तहसीलदार रोशन लाल मांटा भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि आगजनी से जसवंत सिंह, रघुनाथ सिंह, मुलतान सिंह, शविंद्र सिंह व चूहड़ सिंह का जो नुक्सान हुआ, उनको सरकारी सहायता दी जाएगी। अग्निप्रकरण का कारण जानने के लिए बिजली विभाग के जे.ई. बलवंत सिंह ने बताया कि खंभे से स्पार्किंग होने से खेत में आग नहीं लगी होगी, कोई और कारण भी हो सकता है। 

PunjabKesari

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!