Edited By Vijay, Updated: 03 Apr, 2021 09:05 PM

पूर्व आयुर्वेद राज्यमंत्री मोहन लाल पंचतत्व में विलीन हो गए हैं। शनिवार को उनके पैतृक गांव सरोल में राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया। इस मौके पर विधानसभा उपाध्यक्ष डॉ. हंसराज, चम्बा सदर के विधायक पवन नैयर व भरमौर के विधायक जियालाल,...
चम्बा (ब्यूरो): पूर्व आयुर्वेद राज्यमंत्री मोहन लाल पंचतत्व में विलीन हो गए हैं। शनिवार को उनके पैतृक गांव सरोल में राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया। इस मौके पर विधानसभा उपाध्यक्ष डॉ. हंसराज, चम्बा सदर के विधायक पवन नैयर व भरमौर के विधायक जियालाल, जिला मार्कीट कमेटी अध्यक्ष डीएस ठाकुर और एडीसी मुकेश रेपसवाल ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।

विधानसभा उपाध्यक्ष डॉ. हंसराज ने स्व. मोहन लाल को एक जमीन से जुड़ा जननेता बताते हुए कहा कि उन्होंने सक्रिय राजनीति में रहते हुए क्षेत्र के विकास के लिए सतत् प्रयास किए। आयुर्वेद राज्यमंत्री रहते हुए उन्होंने आयुर्वेद का जिला अस्पताल शुरू करने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी जो आज जिला के लोगों को आयुष से संबंधित स्वास्थ्य सुविधाएं दे रहा है। इस अवसर पर सैंकड़ों लोगों ने नम आखों से मोहन लाल को अंतिम विदाई दी।