चम्बा में दो दिनों से धधक रहे जंगल, घरों तक पहुंची आग

Edited By Vijay, Updated: 01 Jun, 2024 04:05 PM

forests have been burning in chamba for two days

चम्बा जिले के जंगलों में आग लगने का सिलसिला लगातार जारी है। जंगल में आग लगने के बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच तो जाती है, लेकिन आग पूरी तरह से फैलने के कारण कर्मियों को काबू पाने में काफी मशक्कत करनी पड़ रही है।

चम्बा (रणवीर): चम्बा जिले के जंगलों में आग लगने का सिलसिला लगातार जारी है। जंगल में आग लगने के बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच तो जाती है, लेकिन आग पूरी तरह से फैलने के कारण कर्मियों को काबू पाने में काफी मशक्कत करनी पड़ रही है। शहर के साथ लगती मंगला पंचायत में शनिवार को दिनभर जंगलों में आग लगी रही। आग से वन संपदा सहित सैंकड़ों जीव-जंतु आग की भेंट चढ़ गए। स्थानीय लोगों का कहना है कि 2 दिनों से जंगल में आग लग रही है। इससे पूरा वातावरण दूषित हो रहा है। ऐसे में बेशकीमती जड़ी बूटियां भी खत्म हो रही हैं।

विभागीय अधिकारियों का तर्क है कि जंगलों में लगी आग को बुझाने के लिए टास्क टीम को मौके पर भेज दिया है। मंगला के अलावा सामदार व सूही की पहाड़ी पर भी शुक्रवार से आग लगी हुई है। जंगलों की आग भयंकर रूप धारण करती हुई उत्तम राणा व प्रेम सिंह के घर तक पहुंच गई। जिसके बाद मनजीत सिंह जसरोटिया ने अग्निशमन विभाग को सूचित किया। वन विभाग के कर्मचारी स्थानीय लोगों सहित जंगल में स्वयं आग बुझाने पहुंच गए।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!