Edited By Jyoti M, Updated: 20 Apr, 2025 03:36 PM

जिला में तूफान से चीड़ के पेड़ों के चलारू गिरने से जंगलों में आग की घटनाएं बढ़ने का अंदेशा बना हुआ है। शनिवार को दोपहर बाद अणु शिव मंदिर के पास रिहायशी आबादी से सटे जंगल में आग लग गई। चीड़ के चलारू ने तेजी से आग पकड़ी जिसके चलते यह रिहायशी आबादी की...
हमीरपुर, (राजीव): जिला में तूफान से चीड़ के पेड़ों के चलारू गिरने से जंगलों में आग की घटनाएं बढ़ने का अंदेशा बना हुआ है। शनिवार को दोपहर बाद अणु शिव मंदिर के पास रिहायशी आबादी से सटे जंगल में आग लग गई। चीड़ के चलारू ने तेजी से आग पकड़ी जिसके चलते यह रिहायशी आबादी की तरफ बढ़ने लगी।
इसी दौरान स्थानीय लोगों ने तुरन्त आग को बुझाने के प्रयास करने के साथ ही वन कर्मियों को सूचित किया जिस पर वन कर्मी भी तुरन्त मौके पर पहुंचे, आग को बुझाने के प्रयास शुरू किए। वन कर्मियों ने स्थानीय ग्रामीणों की मदद से जंगल में लगी आग पर काबू पा लिया, जिससे कोई नुक्सान नहीं हुआ है।
वन मंडल हमीरपुर के डी.एफ.ओ. अंकित सिंह का कहना है कि गर्मियों में चीड़ के चलारू झड़ते हैं, जिससे जंगल में आग लगने का खतरा रहता है। उन्होंने बताया कि वन कर्मियों को निर्देश दिए हैं कि वह नियमित रूप से जंगलों का निरीक्षण करें और चलारू को इकट्ठा किया जाए।