Edited By Kuldeep, Updated: 12 Jun, 2024 05:01 PM
![fire broke out in the grass a tempo parked nearby burnt](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2024_6image_17_00_559878078tempo-ll.jpg)
हमीरपुर जिला के उपमंडल भोरंज की ग्राम पंचायत रौही के गांव डूंगरी में सड़क किनारे खड़ा टैंपो के घासनी में लगी आग की चपेट में आकर जल गया। जानकारी के अनुसार केशव राज...
भोरंज (रवि) : हमीरपुर जिला के उपमंडल भोरंज की ग्राम पंचायत रौही के गांव डूंगरी में सड़क किनारे खड़ा टैंपो के घासनी में लगी आग की चपेट में आकर जल गया। जानकारी के अनुसार केशव राज पुत्र दिले राम ने अपने घर के समीप सड़क किनारे टैंपो खड़ा किया था। इस दौरान साथ लगती घासनी में लगी आग ने अपना रुख बदला और उनका टैंपो आग की चपेट में आ गया। टैंपो में आग लगने की सूचना मिलते ही वह जब टैंपो के पास पहुंचे तो वह आग की लपटों ने उसे अपनी चपेट में ले लिया था। उन्होंने बताया कि टैंपो के कुछ दूर उनकी दूसरी गाड़ी खड़ी थी जिसे उन्होंने समय रहते हटा लिया, अन्यथा उनकी दूसरी गाड़ी भी आग की चपेट में आकर जल सकती थी।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here