बर्फबारी के साथ मनाली के भजोगी में लगी आग, लाखों का नुकसान

Edited By prashant sharma, Updated: 09 Jan, 2022 03:58 PM

fire breaks out in bhajogi of manali with snowfall loss of lakhs

पर्यटन नगरी मनाली में एक ओर जहां बर्फबारी हो रही है। पूरा क्षेत्र सफेद चादर में लिपटा हुआ है, पर्यटक मौसम का आनंद ले रहे हैं। वहीं क्षेत्र में एक दर्दनाक हादसा हुआ है। क्षेत्र के वार्ड दो भजोगी में आज दोपहर बाद पांच मंजिला मकान में आग लग गई।

मनाली (सोनू) : पर्यटन नगरी मनाली में एक ओर जहां बर्फबारी हो रही है। पूरा क्षेत्र सफेद चादर में लिपटा हुआ है, पर्यटक मौसम का आनंद ले रहे हैं। वहीं क्षेत्र में एक दर्दनाक हादसा हुआ है। क्षेत्र के वार्ड दो भजोगी में आज दोपहर बाद पांच मंजिला मकान में आग लग गई। आग लगने से डेढ़ मंजिल जलकर राख हो गई है। मकान उत्तम चन्द पुत्र इंद्र चन्द निवासी वार्ड नम्बर दो भजोगी का है। उत्तम को लाखों का नुकसान हुआ है। प्राप्त जानकारी के अनुसार आसपास के लोगों ने उत्तम के घर से धुआं निकलता देखा। देखते ही देखते सिलेंडर फट गया। जिसकी आवाज से भजोगी क्षेत्र के लोग सहम उठे। जिस समय आग लगी उस समय भारी बर्फबारी हो रही थी।

लोगों ने फायर ब्रिगेड सहित एक दूसरे को आग लगने की सूचना दी। आसपास के लोग एकत्रित हो गए और आग बुझाने में जुट गए। भारी बर्फबारी के कारण अग्निशमन विभाग की टीम को भजोगी पहुंचने में थोड़ा समय लग गया। जब अग्निशमन विभाग की टीम पहुंची तब आग पूरी मंजिल में फैल चुकी थी। अग्निशमन कर्मियों ने आग पर काबू किया। जिससे आसपास के घर जलने से बच गए। पड़ोसी बालकु व यशपाल ने बताया कि पड़ोस वाले घर में आग लगने से उनको भी खतरा हो गया था। उन्होंने बताया कि पड़ोसियों की मदद से अपने घरों को बचाने में सफल रहे हैं। अग्निशमन केंद्र मनाली के प्रभारी प्रेम ने बताया कि सूचना मिलते ही टीम मौके पर पहुंच गई है और आग को काबू कर लिया है। आग लगने से हुए नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है।
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!