मेले, उत्सव एवं त्यौहार हमारी धरोहर, इनका संरक्षण आवश्यक: डॉ. शांडिल

Edited By Rahul Singh, Updated: 18 Aug, 2024 09:27 AM

fairs festivals and festivals are our heritage dr shandil

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता एवं सैनिक कल्याण मंत्री कर्नल डॉ. धनीराम शांडिल ने कहा कि हिमाचल में मनाए जाने वाले मेले, उत्सव एवं त्यौहार हमारी धरोहर हैं और इनका संरक्षण सांस्कृतिक एवं आर्थिक दृष्टि से आवश्यक है। डॉ....

हिमाचल। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता एवं सैनिक कल्याण मंत्री कर्नल डॉ. धनीराम शांडिल ने कहा कि हिमाचल में मनाए जाने वाले मेले, उत्सव एवं त्यौहार हमारी धरोहर हैं और इनका संरक्षण सांस्कृतिक एवं आर्थिक दृष्टि से आवश्यक है। डॉ. शांडिल आज यहां सोलन ज़िला के कण्डाघाट तहसील की ग्राम पंचायत हिन्नर में आयोजित तीन दिवसीय ब्रिजेश्वर देव मेला गौड़ा के समापन समारोह की अध्यक्षता कर रहे थे। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि मेला का शाब्दिक अर्थ मिलन होता है और हिमाचल जैसे दुर्गम भौगोलिक परिस्थितियों वाले प्रदेश में मेले मूलरूप से मेल-मिलाप का माध्यम रहे हैं।

उन्होंने कहा कि पूर्व में न तो परिवहन के उचित साधन थे और न ही वार्तालाप के लिए दूरभाष जैसी कोई व्यवस्था थी, मेलों एवं उत्सवों का आयोजन लोगों को एक-दूसरे से मिलने व क्षेत्र विशेष की लोक कला एवं रीति-रिवाज़ से अवगत करवाने का माध्यम थे। उन्होंने कहा कि समय के साथ हालांकि मेलों के स्वरूप में परिवर्तन हुआ है किन्तु इनका आयोजन आज भी पूरी परंपरा के साथ किया जाता है। हमारे प्रदेश में विभिन्न आयोजन स्थानीय देवताओं से जुड़े हैं और इनके आयोजन से राष्ट्रीय एकता एवं अखंडता की भावना मज़बूत होती है।

डॉ. शांडिल ने कहा कि सोलन ज़िला के इस क्षेत्र को विशेष रूप से पुष्पोत्पादन एवं बेमौसमी सब्जियों के उत्पादन के साथ-साथ पर्यटन क्षेत्र के रूप में जाना जाता है। वर्तमान प्रदेश सरकार यह सुनिश्चित बना रही है कि किसानों को उनके उत्पाद का बेहतर मूल्य मिले ताकि उनकी आर्थिकी में बढ़ौतरी हो सके। उन्होंने इस अवसर पर सभी को मेले की बधाई दी तथा मेला समिति द्वारा  आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम का आनंद उठाया। स्वास्थ्य मंत्री ने इस अवसर पर हरिजन बस्ती टड़ानजी बिगुल्ला को सामुदायिक भवन निर्माण के लिए 03 लाख रुपए, हिन्नर नावग पैदल पुल निर्माण के प्रथम चरण के लिए 03 लाख रुपए तथा कुरगल हिन्नर एंबुलेंस मार्ग के लिए 02 लाख रुपए देने की घोषणा की। इसके अतिरिक्त सांस्कृतिक दल झंकार को अपनी ऐच्छिक निधि से 11000 रुपए की राशि देने की घोषणा भी की।

यह भी पढ़ें- नेरी महाविद्यालय के बॉयज हॉस्टल के लिए दो करोड़ रुपए देने की घोषणा

उन्होंने आश्वासन दिया कि क्षेत्र के विकास के लिए लोगों द्वारा रखी गई विभिन्न मांगों को चरणबद्ध तरीके से पूरा किया जाएगा। मेला कमेटी के सदस्य हरबंस ठाकुर ने इससे पूर्व मुख्यातिथि का स्वागत किया तथा ग्राम पंचायत हिन्नर के उप प्रधान विकास ठाकुर ने मांग पत्र प्रस्तुत किया। इस अवसर पर कर्नल संजय शांडिल, खंड समिति के सदस्य मनीष ठाकुर, ग्राम पंचायत नौणी के प्रधान मदन हिमाचली, खंड कांग्रेस समिति के अध्यक्ष संजीव ठाकुर, ग्राम पंचायत रहेड के उप प्रधान विकास ठाकुर, ग्राम पंचायत हिन्नर की पूर्व प्रधान निशा ठाकुर, उपमण्डलाधिकारी कण्डाघाट सिद्धार्थ आचार्य, खंड विकास अधिकारी कंडाघाट नरेश शर्मा सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति एवं ग्रामीण उपस्थित थे।

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!