यूक्रेन से बेटी के घर पहुंचते ही खिल उठे परिजनों के चेहरे, खुशी के निकले आंसू

Edited By Vijay, Updated: 02 Mar, 2022 09:21 PM

faces of parents blossomed as soon as daughter reached home from ukraine

इस बात का अंदाजा नहीं था कि युद्ध इस चरम पर पहुंच जाएगा कि एक-एक पल डर के साये में रहना पड़ेगा। फरवरी की शुरूआत से ही यूक्रेन में तनाव नजर आने लगा था। कानों में अब भी फाइटर प्लेन और धमाकों की आवाज गूंज रही है। यूक्रेन से घुमारवीं के जोल पलाखीं...

घुमारवीं (कुलवंत): इस बात का अंदाजा नहीं था कि युद्ध इस चरम पर पहुंच जाएगा कि एक-एक पल डर के साये में रहना पड़ेगा। फरवरी की शुरूआत से ही यूक्रेन में तनाव नजर आने लगा था। कानों में अब भी फाइटर प्लेन और धमाकों की आवाज गूंज रही है। यूक्रेन से घुमारवीं के जोल पलाखीं पहुंची नेहा ठाकुर ने यह खौफनाक मंजर बयां किया। वहीं अपनी बच्ची को देखते ही परिजनों ने बच्ची को अपने सीने से लगा लिया। उनके खुशी के आंसू नहीं थम रहे थे। नेहा ने कहा कि हमले के बाद भारतीय छात्रों के लिए हालात अचानक से बदल गए। वहां सभी डर के साये में जी रहे हैं। 

5 दिन से सो भी नहीं सकी

नेहा ने बताया कि वह पिछले 5 दिन से सो भी नहीं सकी। पूरे देश में दहशत व खौफ का मंजर है। लोग जान बचाने के लिए बंकरों में रह रहे हैं। वहीं बेटी की घर वापसी पर पिता पुष्पेंद्र ठाकुर, दादी गम्बरू देवी व माता शीला देवी भावुक हो गए। उन्होंने सरकार का आभार जताया। नेहा ने कहा कि वह सकुशल घर लौट आई लेकिन उसके मन में वहां फंसे साथियों को लेकर चिंचता बनी हुई है। वहीं तहसीलदार घुमारवीं जय गोपाल शर्मा यूक्रेन से घर लौटी नेहा ठाकुर के घर पहुंचे। उन्होंने नेहा और उसके परिजनों से बातचीत की।

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!