परीक्षा केंद्रों में लगाए जाने वाले कैमरों की सूचना नहीं दे रहा स्कूल, जानिए क्या है वजह

Edited By kirti, Updated: 13 Nov, 2018 12:58 PM

examination centers in planted cameras no information giving school

शिक्षा विभाग द्वारा परीक्षा केंद्रों में लगाए जाने वाले सी.सी.टी.वी. कैमरों के संबंध में शिक्षा उपनिदेशक कार्यालय को जानकारी देने में कुछ सरकारी स्कूल आनाकानी कर रहे हैं। कार्यालय द्वारा बार-बार सूचना मांगने के बावजूद सूचना नहीं दी जा रही है। अब इन...

ऊना : शिक्षा विभाग द्वारा परीक्षा केंद्रों में लगाए जाने वाले सी.सी.टी.वी. कैमरों के संबंध में शिक्षा उपनिदेशक कार्यालय को जानकारी देने में कुछ सरकारी स्कूल आनाकानी कर रहे हैं। कार्यालय द्वारा बार-बार सूचना मांगने के बावजूद सूचना नहीं दी जा रही है। अब इन स्कूलों की लिस्ट जारी करते हुए शिक्षा उपनिदेशक उच्चतर ने कार्रवाई करने की चेतावनी दी है। अब इन स्कूलों को 2 दिन की मोहलत दी गई है और कहा गया है कि इन 2 दिनों के भीतर सूचना मुहैया करवाई जाए, अन्यथा इन स्कूलों के खिलाफ कार्रवाई अमल मेंलाई जाएगी।

इन्होंने नहीं दी सूचना
सूचना प्रेषित न करने वाले स्कूलों में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशालाओं में अम्बेहड़ा, बडैहर, बल्ह, चलेट गर्ल, चताड़ा, चाहबाग, ङ्क्षचतपूर्णी, चुरड़ी, दलोह, ढक्की, दियाड़ा, घनारी, गौंदपुर बुलां, ठठल, हटली, ईसपुर, जाड़ला, जखेड़ा, ऊना गर्ल, जटेड़ी, कटौहड़ खुर्द, कुठारबीत, कुठेड़ा जसवाला, लोहारा, मवा कहोलां, नगनोली, पालकवाह, पंडोगा, पोलियांबीत, पूबोवाल, सनोली, सरोह, सासण, समूरकलां, टकारला, तलाई व तलमेहड़ा, जबकि राजकीय उच्च पाठशालाओं में भदौड़ी, बणे दी हट्टी, वनगढ़, बड़ूही, लोअर बसाल, भलौण, भैरा, भियाम्बी, बुढवार, छतरपुर, दियोली, धलवाड़ी, धंधड़ी, धर्मशाल महंता, फतेवाल, घगोह, घरवासड़ा, गुरपलाह, हरोट, जुबेहड़ सरोई, जनकौर, जसाणा, झोहड़ोवाल, क्यारियां, किन्नू, कोहडऱा, कोट, लोअर कुठेड़ा खैरला, कुठियाड़ी, लोहारली, लोअर पालकवाह, नंदपुर, पंडोगा अप्पर, पंजुआणा, समनाल, सूहीं, तनोह, ठाकरां व थपलां शामिल हैं।
2 दिन का दिया है समय
उच्च शिक्षा उपनिदेशक बी.आर. धीमान ने कहा कि इन स्कूलों द्वारा सूचना प्रेषित नहीं की गई है और अब इन स्कूलों को 2 दिन का समय दिया गया है। इसके बाद आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।  

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!