Edited By Vijay, Updated: 19 Aug, 2021 05:09 PM

एसबीआई लाइफ इंश्योरैंस कंपनी लिमिटेड धर्मशाला में डिवैल्पमैंट मैनेजर के 5 पद व लाइफ इंश्योरैंस एडवाइजर के 100 पद अधिसूचित किए हैं। डिवैल्पमैंट मैनेजर के पद के लिए स्नातक या इससे अधिक शैक्षणिक योग्यता रखने वाले 26 से 45 वर्ष के महिला व पुरुष जिन्हें...
धर्मशाला (ब्यूराे): एसबीआई लाइफ इंश्योरैंस कंपनी लिमिटेड धर्मशाला में डिवैल्पमैंट मैनेजर के 5 पद व लाइफ इंश्योरैंस एडवाइजर के 100 पद अधिसूचित किए हैं। डिवैल्पमैंट मैनेजर के पद के लिए स्नातक या इससे अधिक शैक्षणिक योग्यता रखने वाले 26 से 45 वर्ष के महिला व पुरुष जिन्हें 2 से 3 वर्ष का इंश्योरैंस एवं सेल्स मार्कीटिंग का अनुभव हो आवेदन कर सकते हैं। क्षेत्रीय रोजगार अधिकारी धर्मशाला शम्मी शर्मा ने बताया कि चयनित उम्मीदवारों को 22 से 45 हजार रुपए प्रति माह का वेतन दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि लाइफ इंश्योरैंस एडवाइजर के पद के लिए 10वीं पास शैक्षणिक योग्यता रखने वाले 26 से 60 वर्ष के महिला व पुरुष जिन्हें कोई अनुभव न भी हो वे भी आवेदन कर सकते हैं।
इंश्योरैंस एडवाइजर के पद कमीशन व इंसैंटिव के आधार पर भरे जाएंगे। इच्छुक अभ्यर्थी अपने शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्रों की प्रतिलिपियों, 2 पासपोर्ट साइज फोटो व सभी मूल प्रमाण पत्रों सहित उप रोजगार कार्यालय, पालमपुर जिला कांगड़ा में 24 को प्रातः 10.30 बजे उपस्थित होकर साक्षात्कार में भाग ले सकते हैं। इससे पहले यह साक्षात्कार 20 अगस्त काे होने थे लेकिन छुट्टी के कारण अब 24 अगस्त को साक्षात्कार आयोजित किए जाएंगे। इस साक्षात्कार हेतु कोई यात्रा भत्ता अन्य देय नहीं होगा। अधिक जानकारी के लिए दूरभाष नंबर 9418111448 पर संपर्क कर सकते हैं।