​​​​​​​शिक्षा मंत्री ने रिहाली मेले में की शिरकत, हज़ारों साल पुराना है इतिहास

Edited By Jyoti M, Updated: 22 Jul, 2025 04:50 PM

education minister participated in rihali fair

शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर आज अपने एक दिवसीय दौरे पर कोटखाई उपमण्डल के अंतर्गत देवरी खनेटी में मौजूद थे जहाँ पर उन्होंने ऐतिहासिक रिहाली मेले में पहुँच कर माता देवी नंदन का आशीर्वाद लिया। रोहित ठाकुर ने इस अवसर पर मेले में आये स्थानीय लोगों और बाहर...

शिमला। शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर आज अपने एक दिवसीय दौरे पर कोटखाई उपमण्डल के अंतर्गत देवरी खनेटी में मौजूद थे जहाँ पर उन्होंने ऐतिहासिक रिहाली मेले में पहुँच कर माता देवी नंदन का आशीर्वाद लिया। रोहित ठाकुर ने इस अवसर पर मेले में आये स्थानीय लोगों और बाहर से आये लोगों को मेले की शुभकामनाएं दी। 

अपने संबोधन में उन्होंने बताया कि रिहाली मेला माँ देवी नंदन के सम्मान में मनाया जाने वाला एक पारंपरिक और ऐतिहासिक मेला है जो प्रतिवर्ष सावन के महीने में मनाया जाता है, जिसमे स्थानीय और साथ लगते इलाकों से बढ़ी संख्या में श्रद्धालु भाग लेते हैं। उन्होंने बताया कि हमारी समृद्ध संस्कृति पूरे विश्व में अनूठी है और मेले एवं त्यौहार इसका एक प्रमुख अंग है। उन्होंने युवा पीढ़ी से आह्वान करते हुए बताया कि वह अपनी संस्कृति से जुड़े रहें और इस प्रकार के आयोजनों में बढ़चढ़ कर भाग लें।

हज़ारों साल पुराना है इतिहास

देवरी खनेटी में मनाये जाने वाले रिहाली मेले का इतिहास हज़ारों साल पुराना है जिसका सीधा सम्बन्ध देवी नंदन और खनेटी राजपारिवार से है। यह मेला सात सौ खनेटी, चार पंचायतों पराली, बदरूनी, देवरी-खनेटी, कुल्टी और क्यारवी और पांच परगने पराली, शिल्ली, अलावंग, शुकीनाली व बसौल के निवासियों द्वारा मनाया जाता है। इसके अतिरिक्त देवता बेंद्रा और डोम देवता भी इस मेले में भाग लेते हैं। 

कोटखाई में हो रहा सर्वांगीण विकास

शिक्षा मंत्री ने बताया कि 21 जुलाई 2025 को कोटखाई की ग्राम पंचायत देवरी-खनेटी की अलांवग-नक्सेटली-रेयोघाटी वाया कांगी नाला सड़क की प्रशासन द्वारा सफलतापूर्वक पासिंग की गई जिसका निर्माण 2.92 करोड़ की लागत से करवाया गया है। उन्होंने बताया कि पूरे विधानसभा क्षेत्र में इस समय सड़क निर्माण पर लगभग 400 करोड़ रुपए व्यय किये जा रहें हैं जिससे कि हर एक गाँव को सड़क सुविधा से जोड़ा जा रहा है।

इसके साथ ही 25 लाख रुपए की लागत से राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय देवरी खनेटी के भवन का निर्माण कार्य भी प्रगति पर है। उन्होंने बताया कि पूरे विधानसभा क्षेत्र में 10 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों के भवनो का निर्माण किया जा रहा है जिसमें 1 करोड़ 82 लाख रुपए की लागत से निर्माणाधीन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र देवरी खनेटी भी शामिल है। उन्होंने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र देवरी खनेटी के निर्माण कार्य का निरिक्षण भी किया। 

रोहित ठाकुर ने इस अवसर पर मां देवी नंदन मंदिर प्रबंधन समिति खनेटी के सभी आयोजनकर्ताओं को रिहाली मेले सहित वॉलीबॉल टूर्नामेंट व सांस्कृतिक कार्यक्रम के सफल आयोजन की बधाई दी और वॉलीबॉल टूर्नामेंट में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए खिलाड़ियों को सम्मानित किया।

यह रहे उपस्थित

इस दौरान ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष मोती लाल डेरटा, राणा साहिब खनेटी ओंकार चंद, जुब्बल नावर कोटखाई के युवा कांग्रेस अध्यक्ष दीपक कालटा, ब्लॉक महिला कांग्रेस अध्यक्ष कमलेश ठाकुर, युवा कांग्रेस कोटखाई के अध्यक्ष अतुल चौहान, एसडीएम कोटखाई, अधिशासी अभियंता, कोटखाई, तहसीलदार कोटखाई, प्रधान पराली बदरूनी भोप सिंह चौहान, उप प्रधान देवरी खनेटी सतीश बसोली नीरज रोगटा, बीडीसी सदस्य हैप्पी नेगटा एवं टीका गौरव चंद परिहार उपस्थित रहे। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!