शिक्षा विभाग ने बैचवाइज भर्ती किए 45 TGT, अधिकतर शिक्षक हैं उम्रदराज

Edited By Vijay, Updated: 01 Jun, 2023 06:46 PM

education department releases appointment list of 45 tgt

प्रारंभिक शिक्षा विभाग ने टीजीटी की बैचवाइज भर्ती की है। इस दौरान विभाग की ओर से 45 शिक्षकों की नियुक्ति सूची भी जारी कर दी गई है। इस सूची में अधिकतर उम्रदराज शिक्षक हैं। शिक्षक 48 से 55 की आयु के बीच में हैं। शिक्षक उम्र भर नौकरी का इंतजार करते रहे...

शिमला (प्रीति): प्रारंभिक शिक्षा विभाग ने टीजीटी की बैचवाइज भर्ती की है। इस दौरान विभाग की ओर से 45 शिक्षकों की नियुक्ति सूची भी जारी कर दी गई है। इस सूची में अधिकतर उम्रदराज शिक्षक हैं। शिक्षक 48 से 55 की आयु के बीच में हैं। शिक्षक उम्र भर नौकरी का इंतजार करते रहे और अब इन्हें उम्र के इस पड़ाव में नौकरी मिली है। इस दौरान कई शिक्षक तो ओपीएस के दायरे से भी बाहर हैं। उनकी नियमित 10 वर्ष की सर्विस नहीं होगी। ऐसे में वह पैंशन के भी हकदार नहीं होंगे। 

नियुक्त हुए शिक्षक में नीलम चौधरी को चम्बा के बटोट स्कूल में लगाया गया है। सुनीता कुमारी को चम्बा के बौंदरी, कुमारी वैशाली को हाई स्कूल चम्बा के मंगलेरा, प्रमोद कुमारी बिलासपुर जिला के गेहरवीं, नेहा नीतिका को कांगड़ा जिला के दरीणी स्कूल, प्रीति कुमारी को बिलासपुर के लखनू स्कूल, वीना देवी को मंडी के हाई स्कूल मंडल, सुरेश कुमारी को सोलन जिला के भियूणखरी, राजेश कुमार को शिमला के टिक्कर स्कूल, रविकांत को जिला शिमला के बखोल स्कूल, भारती शर्मा को शिमला के हाई स्कूल छेबरी, प्रवीण कुमार को शिमला के महोरी, रामचंद शर्मा को बिलासपुर के मिडल स्कूल झबोला, किरण बाला जिला शिमला के रामनगर, प्रकाश चंद को नेरवा स्कूल, मुनीष शर्मा को सोलन के ओच्छघाट, किरण गुप्ता को मंडी के बांथल, नरेंद्र कुमार ठाकुर को शिमला के बौर, शशि कांत को शिमला के कुठारघासनी, संदीप कुमार को जिला शिमला के ननहार, शालीनी को मंडी के शोरशां, पवन कुमार को बगलेटी स्कूल, अनुपमा कुमारी को कांगड़ा के रेहन, सीमा रानी को चक्की, बिशन दास को चम्बा के गरोला, अनिल कुमार को चम्बा के बलेरा, विजय लक्ष्मी को निचार, विजय कुमार को चम्बा के डरवीं स्कूल, राम कुमार को चम्बा के झाझाकोठी, मनीष सैणी को मंडी के कंडी स्कूल, संजू बाला को शिमला के खराहन, अल्का को शिमला के भराड़ी, संजय कुमार को चम्बा के साहू, रंजीत सिंह को तीसा, बीना देवी को सोलन के गुगाघाट, अशोक कुमार को शिमला के डांसा, रविन्द्र कुमार को शिमला के मतियाना, किरण को हाई स्कूल शुश, संजय कुमार शिमला के शिवान स्कूल, पलवी राणा को चम्बा के छांहौता, शैलजा को चम्बा के कुर्ताधार, रजत कुमार को सिरमौर के पनोग, रोशनी देवी को किन्नौर के रिब्बा, बंदना देवी को चम्बा के तूंंडी व रुचिका राणा को चम्बा के बलेरा स्कूल में लगाया गया है। टीजीटी आर्ट्स, मेडिकल और नॉन मेडिकल में शिक्षकों को नियुक्ति दी गई है। इस दौरान 12 एक्स सर्विसमैन को भी टीजीटी के पद पर नियुक्ति दी गई है। 

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here
 

Related Story

Trending Topics

India

Australia

Match will be start at 08 Oct,2023 02:00 PM

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!