जनता को और महंगाई की मार देने का मसौदा तैयार : राणा

Edited By prashant sharma, Updated: 04 Jul, 2020 05:42 PM

drafted to kill the public and inflation rana

कोरोना महामारी से बिलबिला रही जनता की सांस रोकने की तैयारी अब बीजेपी सरकार ने कर ली है। यह बात राज्य कांग्रेस उपाध्यक्ष एवं विधायक राजेंद्र राणा ने यहां जारी प्रेस बयान में कही है।

हमीरपुर : कोरोना महामारी से बिलबिला रही जनता की सांस रोकने की तैयारी अब बीजेपी सरकार ने कर ली है। यह बात राज्य कांग्रेस उपाध्यक्ष एवं विधायक राजेंद्र राणा ने यहां जारी प्रेस बयान में कही है। महंगाई को और बढ़ाने की तैयारी की सरकारी सूचनाओं पर अगर भरोसा करें तो अब सरकारी बिजली जैसी मूलभूत सुविधा की सब्सिडी खत्म होने जा रही है। महामारी के संकट से जूझ रहे लोगों की ठेकेदारी दुकानदारी पूरी तरह से ठप्प पड़ी है। कामगार काम की तलाश में दर बदर भटक रहा है। आर्थिक संकट से जूझ रही जनता को दवाई, पढ़ाई के लाले पड़ चुके हैं। लाखों लोगों की नौकरी छूट चुकी है। काम-धंधे बंद होने की कगार पर हैं। ऐसे में केंद्र से राहत की बड़ी-बड़ी घोषणाओं के बावजूद अब प्रदेश सरकार बिजली मंहगी करने जा रही है। पेट्रोल-डीजल के दाम आसमान छू रहे हैं। किसान डीजल की बढ़ती कीमतों के कारण खेती करने में असमर्थ हो रहे हैं। लोगों को पेट का खर्च भी अब भारी पडऩे लगा है और ऐसे में सरकार मंहगाई की और मार मारने का मसौदा तैयार कर रही है। 

झूठ पर झूठ बोलकर बीजेपी सरकार आम आदमी को बर्बाद करने पर तुली हुई है। आलम यह है कि अमीरों की पक्षधर इस सरकार में अमीर और अमीर होता जा रहा है जबकि गरीब और गरीब होता जा रहा है। ऐसे में महंगाई की मार देती हुई बीजेपी की सरकार हिटलरशाही के एजेंडे पर चल रही है। जबकि आम आदमी घुट-घुट कर जीने को लाचार व बेजार है। उन्होंने कहा कि अब तक की सरकारों में बीजेपी की सरकार सबसे अताताई व तानाशाह सरकार साबित हुई है। जिसके राज में सिर्फ रईसों की पैरवी की जा रही है और आम आदमी को अपने हाल पर छोड़ दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार यह न भूले कि एक बार जनादेश देकर पछता रही जनता अब अगला मौका कभी नहीं देगी। सरकार को सरकार की तरह व्यवहार करना चाहिए। आम आदमी के हितों का ख्याल रखना सरकार की पहली प्राथमिकता रहती है, लेकिन बीजेपी के राज में यह प्राथमिकता गौण होकर रह गई है। अगर सरकार की महंगाई की मार का यही आलम रहा तो वह दिन दूर नहीं कि गर्दन तक पहुंच चुकी महंगाई से बिलबिलाया आम नागरिक सरकार का ही नामोनिशां मिटा कर दम लेगा। इसलिए सरकार आम आदमी की पॉवर को कम आंकने की गलती न करे।
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!