तत्तापानी में जिला स्तरीय मकर संक्रांति मेला सम्पन्न, मंत्री विक्रमादित्य सिंह व सांसद प्रतिभा सिंह रहे मौजूद

Edited By Vijay, Updated: 14 Jan, 2024 08:59 PM

district level makar sankranti fair held in tattapani

मंडी जिला के प्रसिद्ध धार्मिक पर्यटन स्थल तत्तापानी में आयोजित 2 दिवसीय जिला स्तरीय मकर संक्रांति मेला सम्पन्न हो गया। समापन समारोह के मुख्यातिथि लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य रहे। उनके साथ मंडी संसदीय क्षेत्र की सांसद प्रतिभा सिंह भी विशेष रूप से...

करसोग (धर्मवीर गौतम): मंडी जिला के प्रसिद्ध धार्मिक पर्यटन स्थल तत्तापानी में आयोजित 2 दिवसीय जिला स्तरीय मकर संक्रांति मेला सम्पन्न हो गया। समापन समारोह के मुख्यातिथि लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य रहे। उनके साथ मंडी संसदीय क्षेत्र की सांसद प्रतिभा सिंह भी विशेष रूप से उपस्थित रहीं। इस मैके पर विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि प्रदेश को देश का सर्वश्रेष्ठ राज्य बनाने के लिए हम सब को आपसी सहयोग से आगे बढ़ना होगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश में आपदा के दौरान करोड़ों रुपए का नुक्सान लोक निर्माण विभाग को हुआ है। आपदा के समय लगभग 1600 सड़कें बंद हुईं थीं, जिन्हें रिकॉर्ड समय में खोलकर किसान, बागवानों व आम जनता को राहत पहुंचाई गई है। 

आपदा के समय केंद्र से जो सहयोग मिलना चाहिए था वह नहीं मिल
विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि प्राकृतिक आपदा से प्रदेशभर में 12 हजार करोड़ रुपए का नुक्सान हुआ है लेकिन केंद्र से कोई बड़ा पैकेज आपदा के समय में नहीं मिल पाया। उन्होंने कहा कि वैसे तो प्रधानमंत्री हिमाचल को अपना दूसरा घर मानते हैं लेकिन आपदा के समय केंद्र से जो सहयोग मिलना चाहिए था वह नहीं मिल पाया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू व प्रदेश सरकार ने अपने संसाधनों से 4500 करोड़ रुपए का आपदा राहत पैकेज घोषित कर प्रभावितों को राहत देने का कार्य किया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के युवाओं को रोजगार से जोड़ने के लिए राज्य सरकार ने अनेक महत्वपूर्ण निर्णय लिए हैं। आने वाले समय में लोक निर्माण विभाग, जल शक्ति विभाग सहित अन्य विभागों में हजारों पद भरने की प्रक्रिया राज्य सरकार ने शुरू की है, जिसका सीधा लाभ प्रदेश के युवाओं को मिलेगा।

करसोग की 5 और नई सड़कों की डीपीआर नाबार्ड को स्वीकृति के लिए भेजी
विक्रमादित्य सिंह ने कहा प्रदेश के विकास में पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय वीरभद्र सिंह का विशेष योगदान रहा है। उनके योगदान को कभी भी भुलाया नहीं जा सकता। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत प्रदेश को 3 हजार करोड़ रुपए का पैकेज मिला है, जिसके लिए हम केंद्रीय लोक निर्माण मंत्री व केंद्र सरकार के आभारी हैं। उन्होंने कहा कि करसोग क्षेत्र की 4 सड़कों का विस्तारीकरण का कार्य 58 करोड़ रुपए की लागत से किया जाएगा। 7 करोड़ रुपए की लागत से क्षेत्र के लिए बनने वाली 5 और नई सड़कों की डीपीआर नाबार्ड को स्वीकृति के लिए भेजी गई है। करसोग में 37 करोड़ रुपए की लागत से मिनी सचिवालय का निर्माण कार्य किया जा रहा है जबकि 7 करोड़ रुपए की लागत से न्यायिक परिसर बनाया जा रहा है, जिसका निर्माण कार्य शीघ्र पूरा कर लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि वित्तीय वर्ष 2024-25 में करसोग क्षेत्र में 4 करोड़ रुपए सड़कों की मुरम्मत कार्य पर व्यय किए जाएंगे। तत्तापानी में लोक निर्माण विभाग का विश्राम गृह बनाने की लोगों की मांग पर उन्होंने लोगों को आश्वस्त किया कि इस मांग को कैबिनेट में ले जाकर स्वीकृति के उपरांत पूरा किया जाएगा ताकि यहां आने वाले लोगों को सुविधा मिल सके। उन्होंने कहा कि करसोग क्षेत्र को हर दृष्टि से विकसित किया जाएगा। उन्होंने इस अवसर पर मेले के आयोजन के लिए मेला कमेटी को 31 हजार रुपए देने की भी घोषणा की।

राज्य का चहुंमुखी विकास सुनिश्चित कर रही सरकार : प्रतिभा सिंह
इस अवसर पर सांसद प्रतिभा सिंह ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार राज्य का चहुंमुखी विकास सुनिश्चित कर रही है। प्राकृतिक आपदा के दौरान जो सड़कें पुल व अन्य आधारभूत ढांचे की जो क्षति हुई है इसे शीघ्रता के साथ सुधारा जा रहा है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी विकास में विश्वास रखती है और प्रदेश का चहुंमुखी विकास सुनिश्चित किया जा रहा है। उन्होंने जनता से अपील की कि आने वाले लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को अपना आशीर्वाद प्रदान करें ताकि प्रदेश में विकास की गति को और तेज किया जा सके। उन्होंने स्थानीय लोगों की मांग पर तत्तापानी में स्टेज निर्माण के लिए 2 लाख रुपए देने की भी घोषणा की।

मेला कमेटी ने मुख्यतिथि व विशेष अतिथि को किया सम्मानित 
इस अवसर पर मेला कमेटी के अध्यक्ष व एसडीएम करसोग नरेंद्र सिंह ने मुख्यतिथि को शॉल टोपी व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया जबकि सांसद प्रतिभा सिंह को ब्लॉक कांग्रेस के अध्यक्ष हरिओम शर्मा व पूर्व प्रत्याशी महेश राज ने शॉल, टोपी व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। इस अवसर पर नगर पंचायत करसोग की अध्यक्ष सविता गुप्ता, कांग्रेस प्रभारी रूपेश कवल, कांग्रेस के पूर्व प्रत्याशी महेश राज, कांग्रेस के पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष पृथ्वी सिंह नेगी, कोंग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष हरिओम शर्मा, हेतराम शर्मा, विरेंद्र कपिल,भीम सिंह, निर्मला चौहान, ललित शर्मा, दिनेश कुमार,मनीष शर्मा, बीडीओ करसोग वैशाली शर्मा सहित अन्य गण्यमान्य व्यक्ति व विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!