Edited By Kuldeep, Updated: 23 Dec, 2024 07:26 PM
बीबीएन में कुछ दिनों से ट्रक यूनियन व उद्यमियों में चल रहे विवाद को एसडीएम बद्दी ने सुलझा दिया है। एसडीएम बद्दी विवेक महाजन की अध्यक्षता में देर रात हुई उद्यमियों व यूनियन के पदाधिकारियों की बैठक मेें कई अहम निर्णय लेकर मामले को समाप्त करने पर सहमति...
बद्दी (ठाकुर) : बीबीएन में कुछ दिनों से ट्रक यूनियन व उद्यमियों में चल रहे विवाद को एसडीएम बद्दी ने सुलझा दिया है। एसडीएम बद्दी विवेक महाजन की अध्यक्षता में देर रात हुई उद्यमियों व यूनियन के पदाधिकारियों की बैठक मेें कई अहम निर्णय लेकर मामले को समाप्त करने पर सहमति बनी। महाजन ने कहा कि कानून को कोई भी पक्ष अपने हाथ में न ले, क्योंकि यह उच्च न्यायालय के आदेशों की उल्लंघना होगी।
एसडीएम के आदेश पर यूनियन ने थाना इंडोफार्मा के आगे से टैंट को सुबह हटा दिया। इसके अतिरिक्त इंडोफार्मा उद्योग की एमडी मिस पिगलानी ने कहा कि वे अपने उद्योग के मालवाहक वाहनों की जरूरतों की लिस्ट बनाकर यूनियन को भेजेंगे। एसडीएम ने कहा कि इस प्रकरण मेें 6 लोगों के विरुद्ध मामला भी दर्ज किया गया है। एसडीएम ने कहा कि इंडोफार्मा व ट्रक यूनियन में चल रहे विवाद को सुलझाने के लिए मंगलवार को बैठक होगी। बैठक में ट्रक यूनियन के प्रधान हरभजन सिंह, महासचिव दिनेश कौशल, तहसीलदार राजेश कुमार, थाना प्रभारी देवराज ठाकुर और कंपनी की एमडी पवनीत पिगलानी इंडोफार्मा उपस्थित रहे।