Edited By Kuldeep, Updated: 07 Jul, 2023 07:18 PM

सरकारी व निजी बहुतकनीकी संस्थानों में शैक्षणिक सत्र 2023-24 के लिए प्रथम वर्ष डिप्लोमा फार्मेसी की सीटें भरने के लिए तकनीकी शिक्षा बोर्ड द्वारा प्रवेश प्रक्रिया अपनाई जा रही है।
धर्मशाला (नवीन): सरकारी व निजी बहुतकनीकी संस्थानों में शैक्षणिक सत्र 2023-24 के लिए प्रथम वर्ष डिप्लोमा फार्मेसी की सीटें भरने के लिए तकनीकी शिक्षा बोर्ड द्वारा प्रवेश प्रक्रिया अपनाई जा रही है। प्रथम राऊंड की काऊंसलिंग के उपरांत रिक्त रही सीटों को भरने के लिए दूसरे राऊंड की काऊंसलिंग होगी। दूसरे राऊंड की काऊंसलिंग के लिए पंजीकरण प्रक्रिया आरंभ हो गई है। अभ्यर्थी 13 जुलाई तक पंजीकरण कर सकते हैं। जानकारी के मुताबिक सभी सरकारी व निजी बहुतकनीकी संस्थानों में प्रथम वर्ष डिप्लोमा फार्मेसी के लिए लगभग 1020 सीटें भरी जानी थी, जिसके लिए प्रथम राऊंड की काऊंसलिंग संपन्न हो गई है।
प्रथम राऊंड की काऊंसलिंग के बाद सरकारी बहुतकनीकी संस्थानों में 102 सीटों में से 32 सीटें भरी गई हैं तथा 70 सीटें खाली रह गई हैं। वहीं निजी बहुतकनीकी संस्थानों की 1161 सीटों में से 59 भरी गई हैं तथा 1102 खाली रह गई हैं। उधर तकनीकी शिक्षा बोर्ड धर्मशाला सचिव आर.के. शर्मा ने कहा कि डी-फार्मेसी प्रथम वर्ष की सीटें भरने के लिए प्रथम राऊंड की काऊंसलिंग हो गई है। प्रथम राऊंड के बाद जो सीटें खाली रह गई हैं, उन्हें भरने के लिए दूसरे राऊंड की काऊंसलिंग होगी, जिसके लिए अभ्यर्थी 13 जुलाई तक पंजीकरण कर सकते हैं।