Edited By Kuldeep, Updated: 07 Nov, 2022 07:14 PM

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 9 नवम्बर को प्रस्तावित कांगड़ा जिले के दौरे के दृष्टिगत बीड़-बिलिंग, इंद्रुनाग पैराग्लाइडिंग साइट, ड्रोन, हैलीकॉप्टर, हॉट एयर बैलून तथा अन्य हवाई खेलों से जुड़ी उड़ान पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया गया है।
धर्मशाला/पपरोला (ब्यूरो/गौरव): प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 9 नवम्बर को प्रस्तावित कांगड़ा जिले के दौरे के दृष्टिगत बीड़-बिलिंग, इंद्रुनाग पैराग्लाइडिंग साइट, ड्रोन, हैलीकॉप्टर, हॉट एयर बैलून तथा अन्य हवाई खेलों से जुड़ी उड़ान पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया गया है। यह प्रतिबंध 8 नवम्बर शाम 5 बजे से 9 नवम्बर शाम 5 बजे तक लागू रहेगा। जिला दंडाधिकारी कांगड़ा डा. निपुण जिंदल ने प्रधानमंत्री दौरे को लेकर सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर आदेश जारी किए हैं। आदेश का उल्लंघन करने वाले व्यक्ति या संस्था पर भारतीय दंड संहिता की धारा 188 के तहत दंडात्मक कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।