Edited By Kuldeep, Updated: 22 Mar, 2025 09:52 PM

साल 2010 कॉमनवैल्थ गेम्स में कुश्ती में भारत के लिए पहला स्वर्ण पदक जीतने का रिकॉर्ड बनाने वाली भारतीय कुश्ती पहलवान गीता फोगाट के संघर्ष पर आधारित बाॅलीवुड फिल्म दंगल में गीता का किरदार निभाने वाली अभिनेत्री फातिमा सना शेख इन दिनों धर्मशाला की हसीन...
धर्मशाला (विवेक): साल 2010 कॉमनवैल्थ गेम्स में कुश्ती में भारत के लिए पहला स्वर्ण पदक जीतने का रिकॉर्ड बनाने वाली भारतीय कुश्ती पहलवान गीता फोगाट के संघर्ष पर आधारित बाॅलीवुड फिल्म दंगल में गीता का किरदार निभाने वाली अभिनेत्री फातिमा सना शेख इन दिनों धर्मशाला की हसीन वादियों में रहने का आनंद उठा रही हैं। धर्मशाला पहुंचीं सना ने एक कैफे में पहुंचने के दौरान अधिकारिक इंस्टाग्राम सोशल मीडिया अकाऊंट पर 6 फोटो शेयर की हैं, जोकि जमकर वायरल हो रही हैं।
इन फोटोज को शेयर करने के दौरान उन्होंने फोटो को कैप्शन दी है कि पहनने को कुछ नहीं है। शार्लो: (कुछ नहीं कहतीं, बस कपड़े थमा देती हैं)। आगे उन्होंने लिखा है कि वह आधिकारिक तौर पर जीवन भर के लिए मेरे साथ जुड़ गया है। ऐसे टैलेंटिड दोस्त सब को नसीब हों। इससे पहले सना साल 2021 में भी धर्मशाला की हसीन वादियों में दस्तक दे चुकी हैं। उस दौरान सना ने पहाड़ों से घिरे एक दृश्य को सुंदर कैप्शन देकर फोटो शेयर किए थे।