Edited By Kuldeep, Updated: 05 Dec, 2022 10:00 PM

तिब्बती धार्मिक गुरु दलाई लामा से सोमवार को उनके निवास स्थान पर अमरीका के 7 शहरों के महापौरों ने मुलाकात की। उसके बाद उक्त महापौरों ने दलाईलामा से बैठक भी की और विस्तार में कई मुद्दों पर बातचीत की।
धर्मशाला (ब्यूरो): तिब्बती धार्मिक गुरु दलाई लामा से सोमवार को उनके निवास स्थान पर अमरीका के 7 शहरों के महापौरों ने मुलाकात की। उसके बाद उक्त महापौरों ने दलाईलामा से बैठक भी की और विस्तार में कई मुद्दों पर बातचीत की। वहीं सोमवार को महामहिम दलाईलामा को मुक्केबाज मुहम्मद अली की पत्नी लोनी अली की ओर से बॉक्ंिसग गल्ब्ज भी उपहार के तौर पर दिए गए। बैठक में अमरीका शहरों के 7 महापौर में से लुइसविल, सिनसिनाटी, टैकोमा, ऑकलैंड, सैन लिएंड्रो, सैन एंटोनियो और पिट्सबर्ग के महापौर शामिल थे। महापौरों से बात करते हुए दलाईलामा ने अपने शहरों में और स्कूलों के पाठ्यक्रम में करुणा को बढ़ावा देने की बात कही।