Edited By Kuldeep, Updated: 24 May, 2025 06:49 PM

धर्मशाला में शनिवार को उत्तरी क्षेत्र के कृषि अधिकारियों की बैठक हुई जिसकी अध्यक्षता कृषि एवं पशुपालन मंत्री प्रो. चंद्र कुमार चौधरी ने की। बैठक
धर्मशाला (ब्यूरो): धर्मशाला में शनिवार को उत्तरी क्षेत्र के कृषि अधिकारियों की बैठक हुई जिसकी अध्यक्षता कृषि एवं पशुपालन मंत्री प्रो. चंद्र कुमार चौधरी ने की। बैठक में कांगड़ा, मंडी, हमीरपुर, चम्बा तथा ऊना जिलों के कृषि अधिकारियों ने भाग लिया। बैठक में कृषि मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ किसानों के खेतों तक समयबद्ध रूप से पहुंचाना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि हर किसान की जेब में एटीएम की तरह किसान क्रैडिट कार्ड होना चाहिए ताकि वे कम ब्याज दर पर ऋण सुविधा का लाभ उठा सकें। उन्होंने सभी पात्र अधिकारियों को भी अपने-अपने किसान क्रैडिट कार्ड बनवाने को कहा।
मंत्री ने कहा कि प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने के लिए किसानों का पंजीकरण किया जाए, जिससे मुख्यमंत्री द्वारा निर्धारित लक्ष्य प्राप्त हो सके। मंत्री ने निष्क्रिय पड़े कृषि फार्मों को सक्रिय कर उनमें एग्रो टूरिज्म और नवाचार आधारित गतिविधियां आरंभ करने की बात कही। उन्होंने कहा कि सभी फार्मों में सिंचाई की समुचित व्यवस्था होनी चाहिए। बैठक में देहरादून में हाल ही में संपन्न रिमोट सेंसिंग प्रशिक्षण का भी उल्लेख हुआ, जिसके लिए अधिकारियों ने मंत्री का आभार व्यक्त किया। इस दौरान अतिरिक्त कृषि निदेशक डा. राहुल कटोच, कृषि उपनिदेशक डा. कुलदीप धीमान, जायका प्रोजैक्ट निदेशक, उपनिदेशक कृषि, विषय विशेषज्ञ, सॉयल टैस्टिंग अधिकारी तथा अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।