Edited By Vijay, Updated: 09 Jan, 2026 10:28 PM

बिलासपुर जिला के भराड़ी पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत दधोल-लदरौर सड़क पर शुक्रवार रात एक भयानक सड़क हादसा पेश आया। घंडालवीं के पास स्कूटी और बाइक की आमने-सामने हुई जोरदार टक्कर में 23 वर्षीय युवक की मौके पर ही मौत हो गई....
भराड़ी (राकेश): बिलासपुर जिला के भराड़ी पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत दधोल-लदरौर सड़क पर शुक्रवार रात एक भयानक सड़क हादसा पेश आया। घंडालवीं के पास स्कूटी और बाइक की आमने-सामने हुई जोरदार टक्कर में 23 वर्षीय युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि मृतक के पिता और बाइक चालक गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार दुगवान निवासी सुरेंद्र कुमार अपने 23 वर्षीय बेटे सूरज के साथ शुक्रवार रात स्कूटी पर सवार होकर अपने घर लौट रहे थे। जब वे घंडालवीं पहुंचे ताे उसी दाैरान सामने से आ रही एक तेज रफ्तार बाइक ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि स्कूटी चला रहे सूरज ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। इस हादसे में सूरज के पिता सुरेंद्र कुमार भी गंभीर रूप से घायल हुए हैं। वहीं, बाइक चालक साहिल निवासी बाड़ा दा घाट को भी गंभीर चोटें आई हैं। साहिल की नाजुक हालत को देखते हुए उसे एम्स बिलासपुर रैफर किया गया है।
उधर, घटना की सूचना मिलते ही भराड़ी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। एसपी बिलासपुर संदीप धवल ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस दुर्घटना के कारणों की जांच कर रही है। जवान बेटे की मौत से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर है।