Edited By Vijay, Updated: 30 May, 2021 07:11 PM

कालका-शिमला रेलमार्ग पर ब्रुरी के नजदीक एक व्यक्ति की टे्रन से कटने के कारण मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने के बाद शिमला से रेलवे पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।
सोलन (ब्यूरो): कालका-शिमला रेलमार्ग पर ब्रुरी के नजदीक एक व्यक्ति की टे्रन से कटने के कारण मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने के बाद शिमला से रेलवे पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार किसी ने सूचना दी कि एक व्यक्ति का शव रेलवे लाइन पर सुरंग के अंदर पड़ा हुआ है। इस सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और पाया कि शव किसी नेपाली मूल के व्यक्ति का लग रहा है। जिसकी टांग कटी थी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है। शुरूआती जांच में पुलिस मान रही है कि यह व्यक्ति रात के समय रेलवे लाइन से गुजर रहा होगा और ट्रेन की चपेट में आ गया होगा।