Edited By Vijay, Updated: 29 Dec, 2022 06:30 PM

लोक निर्माण विभाग जयसिंहपुर के विश्राम गृह से रविवार को ड्यूटी से लापता हुए चौकीदार का शव वीरवार को ब्यास नदी के गहरे पानी से बरामद हुआ। शिनाख्त के बाद पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया है।
जयसिंहपुर (संदीप): लोक निर्माण विभाग जयसिंहपुर के विश्राम गृह से रविवार को ड्यूटी से लापता हुए चौकीदार का शव वीरवार को ब्यास नदी के गहरे पानी से बरामद हुआ। शिनाख्त के बाद पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया है। जानकारी के अनुसार रैस्ट हाऊस का एक कमरा बुक होने के चलते धर्म सिंह ने शनिवार रात को करीब साढ़े 9 बजे मेहमानों के लिए कमरा खोला और उन्हें सुलाने के बाद खुद भी सोने चला गया। इसी बीच उसके साथ तैनात दूसरा चौकीदार जयराम भी सो चुका था। रविवार सुबह जब जयराम उठा तो उसने पाया कि धर्म सिंह वहां मौजूद नहीं है जबकि उसकी साइकिल वहीं खड़ी थी। काफी जगह उसकी तलाश करने पर उसका कोई सुराग नहीं लगा तो विभागीय अधिकारियों व उसके परिजनों को जानकारी दी। हर जगह पता करने के बाद भी जब धर्म सिंह के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली तो धर्म सिंह के भतीजे ने पुलिस थाना लम्बागांव में रिपोर्ट दर्ज करवाई।
टोपी से मिला था सुराग
मंगलवार को चले खोज अभियान के दौरान रैस्ट हाऊस के पीछे ढांक में एक टोपी अटकी हुई नजर आई। इसी बीच धर्म सिंह के बेटे ने टोपी को पहचानते हुए बताया कि यह उसके पिता की है। इसके बाद पुलिस ने जांच की दिशा बदल दी और ढांक के नीचे ब्यास के गहरे पानी को खंगालने का निर्णय लिया। इसके लिए बुधवार को एनडीआरएफ की टीम को बुलाया गया। वीरवार सुबह जब दोबारा सर्च ऑप्रेशन शुरू किया गया तो गोताखोरों ने गहरे पानी में शव को खोज निकाला। थाना प्रभारी लम्बागांव प्रेम पाल शर्मा ने बताया कि मौत के असली कारण का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर ही चलेगा। फिलहाल मामला दर्ज कर कार्रवाई जारी है।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here