Edited By Vijay, Updated: 09 Feb, 2022 08:58 PM

जिला किन्नौर की तहसील निचार के अंतर्गत ग्राधे में बुधवार को एक व्यक्ति द्वारा फंदा लगाकर आत्महत्या करने का मामला सामने आया है। मृतक की पहचान अजय कुमार (40) पुत्र सेवा राम निवासी गांव ग्राधे डाकघर व तहसील निचार जिला किन्नौर के रूप में हुई है।
रिकांगपिओ (रिपन): जिला किन्नौर की तहसील निचार के अंतर्गत ग्राधे में बुधवार को एक व्यक्ति द्वारा फंदा लगाकर आत्महत्या करने का मामला सामने आया है। मृतक की पहचान अजय कुमार (40) पुत्र सेवा राम निवासी गांव ग्राधे डाकघर व तहसील निचार जिला किन्नौर के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार बुधवार सुबह लगभग 10 बजे निचार प्रधान द्वारा निचार चौकी इंचार्ज गोपाल सिंह को सूचना दी गई कि ग्राधे के पास श्मशानघाट के पास एक व्यक्ति ने पेड़ के साथ रस्सी से फंदा लगा लिया है, जिस पर एसडीपीओ भावानगर राजू व थाना प्रभारी जगदीश चंद पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे तथा मामले की छानबीन की।
स्थानीय लोगों व मृतक के परिजनों से पूछताछ में पता चला कि अजय कुमार मंगलवार सुबह घर से निचार बाजार गया था परंतु आज भी उसके घर न आने पर जब अजय कुमार के परिजनों व गांव के लोगों ने उसे ढूंढना शुरू किया तो उसका शव ग्राधे श्मशानघाट के समीप पेड़ पर फंदे से लटका हुआ मिला। वहीं एसडीपीओ भावानगर राजू ने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेने के बाद सीएचसी भावानगर में पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है। आत्महत्या के कारणों का पता लगाने के लिए पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here